तेंदुए की दहाड़ से डरे गांव वाले

शिकंजे में तेंदुआ
ऐंं खबर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है खेत पर काम
करने जा रहे ग्रामीणों में उस वक्त दशत में आ गए जिस दौरान तेंदुआ दहाड़ रहा था तेंदुए की दहाड़ से लोगो मे हड़कंप मच गया हिम्मत जुटा कर लोगो ने देखा तो तेंदुआ शिकारियों के लगाए गए एक शिकंजे में पैर फस गया जिससे तेंदुआ फसा होने से दहाड़ मार रहा था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है तेंदुए के पकड़े जाने से लोगो ने राहत की सास ली वन विभाग की टीम तेंदुए को साथ ले गयी
-पूरा मामला अमरोहा जनपद के थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव बारसपुर कला का है बुधवार की सुबह गांव के लोग जंगलों में काम करने के लिए निकले तो लोगों के होश उड़ गए जब देखा कि किसी जानवर की दहाड़ जंगलों से गूंज रही है तो लोग दहशत में आ गए कुछ घंटों तक तो लोगों ने जंगलों की ओर जाना उचित नहीं समझा लगातार दहाड़ से लोगों ने हिम्मत जुटाई एकजुट होकर जंगल की ओर जब देखा तो लगाए गए अज्ञात शिकारियों के शिकंजे में खूंखार तेंदुआ दहाड़ मार रहा लोगों ने देखा कि तेंदुआ अपने अगले पैर को फसे शिकंजे से निकालना चाह रहा लेकिन शिकंजे में फंसा तेंदुआ का पैर नहीं निकला आए दिन दिखाई दे रहे हैं तेंदुए से लोगों में दहशत थी लेकिन वन विभाग की टीम न तो पिंजरा लगा पाई लगभग 1 महीने से तेंदुआ इस गांव के आसपास क्षेत्रों में दिखाई दे रहा था लोगों ने तेंदुआ पकड़े जाने से राहत की सांस तो ली है तो वही वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को वन विभाग के पिंजरे में कैद कर लिया है उसे लेकर जंगल
अमरोहा
अमरोहा