इस्लाम सबकी सलामती व ख़ुशहाली चाहता है- ख़ादिम मेहदी
इस्लाम सबकी सलामती व ख़ुशहाली चाहता है- ख़ादिम मेहदी
इस्लाम सबकी सलामती व ख़ुशहाली चाहता है- ख़ादिम मेहदी
सैद नगली- क़स्बे मे कर्बला वालों के चेहलुम के अशरे की मजलिसों का सिलसिला जारी है |
अशरे की 8वी मजलिस मुहल्ला महल मे मुज़फ़्फ़र अली के मकान पर हुई जिसका आगाज़ सोज़खुवानी से नसीमुल हसन और उनके हमनवा ने किया|
मजलिस को ख़िताब करते हुए सैय्यद ख़ादिम मेहदी बाकरी ने कहा कि अल्लाह के नज़दीक सबसे पसंदीदा दीन सिर्फ़ इस्लाम है | इस्लाम सबकी सलामती और खुशहाली चाहता है | किसी की जान लेना नही सिखाता बल्कि जान को बख्शना सिखाता है |
यह धर्म चैन अमन सुकून शांति आपसी भाईचारा मेलजोल सिखाता है | इस्लाम का आतंकवाद से कोई रिश्ता नही हो सकता | अल्लाह ने क़ुरआन मे कहा कि जो मुजरिम है वो मुसलमान नही हो सकता | आज दुनिया मे जो बेगुनाह लोगो का खून बहा रहे हैं वो न मुसलमान है और न ही उनका इस्लाम से कोई सम्बन्ध है |
ख़ादिम ने जब कर्बला वालों की मुसबीतों का ज़िक्र किया तो अजादार फूट फुट कर रोये |
इस मौके पर काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे |