चौधरी इकबाल मेमोरियल इण्टर कॉलेज ढक्का मे हुई कला प्रतियोगिता
चौधरी इकबाल मेमोरियल इण्टर कॉलेज ढक्का मे हुई कला प्रतियोगिता
चौधरी इकबाल मेमोरियल इण्टर कॉलेज ढक्का मे हुई कला प्रतियोगिता
ढक्का- चौधरी इकबाल मेमोरियल इन्टर कॉलेज ढक्का मे बुधवार को चित्रकला की प्रतियोगिता हुई जिसमे कक्षा छह से इंटरमीडिएट तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया | बच्चों ने ड्राइंग कॉम्पटीशन मे बड़े ही जोश के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | प्रधानाचार्य मुज़म्मिल हुसैन रिज़वी ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न कॉम्पटीशन समय समय पर इसलिए आयोजित किये जाते हैं जिससे बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा सामने आए और उस प्रतिभा को पहचानकर उसको निखारा जाए | जिससे विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो सके |
इस प्रतियोगिता मे कुल छह विजेता रहे | जिनमे जुनियर वर्ग से लबीबा मरयम, अलशिफ़ा, अलीना और सीनियर वर्ग से रूक़य्या जावेद, हुमैरा, इकरा नासिर विजेता रहे | इस अवसर पर अम्मार हैदर रिजवी, सतेंद्र कुमार, रोशन आरा, अतूफा रिजवान, आनन्द कुमार, शाइस्ता परवीन, दरख़्शा, सीमा, समरीन, योगेंद्र सिंह, धर्मवीर, अंजुम, रूबी, शबीना, अब्दुल रऊफ खां, अमीर जहाँ, नगमा, समर जहाँ, विशाल आदि मौजूद रहे |