पित्र अमावस्या पर गंगा धाम तिगरी का जायजा लेने पहुंचे अमरोहा एसपी कहां श्रद्धालुओं को हुई दिक्कत तो की जाएगी कार्रवाई
गजरौला में पितृ अमावस्या पर गंगाधाम तिगरी और तिगरी जाने वाले मार्गों पर जाम न लग पाए और श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाया जा सके। इसके लिए अमरोहा के एसपी आदित्य लांग्हे ने गंगाधाम तिगरी में पहुंचकर वहां का जायजा लिया। घाट पर मौजूद पुरोहितों एवं ग्रामीणों से बात की। साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मंगलवार की अपरान्ह साढ़े तीन बजे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे गंगाधाम तिगरी पहुंचे। उन्होंने गंगाघाट पर पैदल घूमकर वहां का जायजा लिया। घाट पर मौजूद पंडित गंगासरन शर्मा ने एसपी को बताया कि हर वर्ष पितृ अमावस्या पर यहां लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान करने आते हैं।
इस कारण तिगरी गांव के साथ ही तिगरी को आने वाले मार्गों पर भीषण जाम लग जाता है। उन्होंने बीते वर्ष का उदाहरण भी एसपी को दिया। बताया कि भीषण जाम के कारण श्रद्धालुओं को किस कदर परेशानी हुई थी और हजारों लोग जाम की वजह से वापस ही लौट गए थे। एसपी ने वहां के लोगों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं। साथ ही वहां मौजूद सीओ अरुण कुमार सिंह और अधीनस्थों से चर्चा भी की। एसपी ने कहा कि यहां पितृ अमावस्या पर जाम नहीं लगने देने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। इसके बाद एसपी ने काफी दूर तक पैदल घूमकर घाट पर व्यवस्थाएं भी देखीं। बता दें कि दो दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों के शिष्टमंडल ने अमरोहा में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। इसमें 25 सितंबर को पितृ अमावस्या के लते 24 सितंबर की शाम से ही गजरौला तिगरी मार्ग और तिगरी में गांव के प्रवेश द्वार के साथ ही घाटों पर अतिरिक्त फोर्स लगाने का अनुरोध किया गया था।