Amroha news:रैन बसेरे में व गरीब असहाय लोगों के घर घर जाकर लिहाफ वितरण।
रैन बसेरे में व गरीब असहाय लोगों के घर घर जाकर जरूरतमंदों के बीच किया गया लिहाफ वितरण।
उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला नगर में समाजसेवी सुरेश चंद्र मौर्या द्वारा हर साल की भांति इस बार भी गजरौला रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे में व गरीब असहाय लोगों के घर घर जाकर जरूरतमंदों के बीच किया गया लिहाफ वितरण।
बताते चलें कि शीतल मेडिकल स्टोर के संचालक समाजसेवी सुरेश चंद्र मौर्य मैं हर साल की भांति इस बार भी लोगों को ठंड में सफलता देख उन उनके पास जाकर लिहाफ वितरण किए। जानकारी देते हुए समाजसेवी सुरेश चंद्र मौर्य ने बताया कि मैं हर साल हसनपुर रोड पर स्थित अपने आवास पर लिहाफ वितरण कार्यक्रम करता हूं। मगर इस बार ठंड ज्यादा है जिसकी वजह मैंने इस बार जरूरतमंद लोगों के घर घर जा जाकर लिहाफ वितरण किये हैं ।और कई मुसाफिर खानों में भी जरूरतमंदों को लिहाफ वितरण किए हैं ।उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद मेरे आवास पर आकर 24 घंटे किसी भी समय सर्दी से बचने के लिए लिहाफ ले सकता है।