Breaking news : शादी में डांस करती मां बेटा मना कर रहा था मां नहीं मानी तो बेटे ने लगाई फांसी
शादी में डांस करती मां बेटा मना कर रहा था मां नहीं मानी तो बेटे ने लगाई फांसी
हसनपुर समर इंडिया मीडिया प्रभारी जाकिर सैफी की रिपोर्ट
शादी में डीजे पर डांस करने से नाराज बेटे ने खौफनाक कदम उठा लिया उसने फांसी लगाकर जान दे दी बेटा लगातार मना कर रहा था लेकिन उसकी मां डांस करने से बाज नहीं आई तो बेटा तैश में आकर पार्टी छोड़कर बाहर निकला और आत्महत्या कर ले मामला चर्चा का विषय बना है वही बिना कानूनी कार्यवाही सब का अंतिम संस्कार कर दिया गया है कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर 4 के गांव में बुधवार रात शादी के कार्यक्रम में डीजे बज रहा था नजदीकी घर की निवासी महिला भी मौके पर पहुंच गई और डीजे पर डांस करने लगी कुछ देर बाद उसका 25 वर्ष बेटा वहां पर पहुंच जाता है
उसने देखा तो मार डांस कर रही थी बेटे ने मां को डीजे पर डांस करते देखा तो मना किया लेकिन मां नहीं मानी बताया जा रहा है कि मां इसके बाद भी डांस करती रही इस पर नाराज युवक जंगल की ओर चला गया गुरुवार सुबह उसका शव गांव के ही प्राइमरी स्कूल के नजदीक बकायन के पेड़ पर लटका मिला मौके पर जुटे परिजन व ग्रामीणों ने शव को नीचे उतारा और घर ले गए आनन-फानन में सब का अंतिम संस्कार कर दिया 4 वर्ष पहले युवक की शादी हुई थी कोई बताया जा रहा है युवक के पास कोई बच्चा नहीं था परिवार में कोहराम मचा हुआ है प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बात की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी