अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Amroha/Adampur: पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो पुलिसकर्मी सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1340 ग्राम सफेद नशीला पाऊडर-स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये एवं वैगनार कार बरामद

On: August 31, 2025 6:20 PM
Follow Us:
---Advertisement---

 

*Amroha थाना सैदनगली एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो पुलिसकर्मी सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1340 ग्राम सफेद नशीला पाऊडर-स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये) , 05 मोबाइल फोन, 3490/- रुपये नकद एवं वैगनार कार बरामद*

समर इंडिया संवाददाता अमरोहा

पुलिस अधीक्षक Amroha अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में थाना सैदनगली व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा मादक पदार्थ के साथ तस्करी करने वाले दो पुलिसकर्मी सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1340 ग्राम सफेद नशीला पाऊडर-स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये), 05 मोबाइल फोन, 3490/- रुपये नकद एवं वैगनार कार बरामद।

 

अवगत कराना है कि दिनांक 31.08.2025 को थाना सैदनगली पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा उझारी ढबारसी रोड पर गंगा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे से चैकिंग के दौरान वैगानार रजि0न0 DL 4C AS 0701 सवार कुल 06 अभियुक्तों 1.गौरव कुमार पुत्र मदन सिंह (उम्र करीब 19 वर्ष) निवासीगण ग्राम सांथलपुर अधेक थाना आदमपुर, अमरोहा 2. नाजिम पुत्र आस मौहम्मद (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी ग्राम गारापुर थाना आदमपुर, अमरोहा 3.आदिल पुत्र युसूफ (उम्र करीब 21 वर्ष) निवासी ग्राम फूलपुर थाना रहरा, अमरोहा, 4. नाबालिग (उम्र करीब 17 वर्ष) 5. आरक्षी योगेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश गौतम (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान तैनाती चौकी ढबारसी थाना आमदपुर व 6. आरक्षी आशु सैनी पुत्र जयपाल सिंह (उम्र करीब 30 वर्ष) निवासी बहरामगढ थाना भोराकलां जनपद मुजफ्फरनगर वर्तमान तैनाती चौकी ढबारसी थाना आदमपुर को मय 1340 ग्राम सफेद नशीला पाऊडर-स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 40 लाख), 05 मोबाइल फोन, 3490/- रुपये नकद एवं वैगनार कार सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सैदनगली पर मु0अ0सं0-225/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Amroha

*पूछताछ विवरणः-* अभियुक्तगण से पूछताछ पर जानकारी हुई कि अभियुक्त नाजिम, 01 नाबालिग, गौरव, आदिल आपस में दोस्त थे । अभियुक्त गौरव के दोस्त नितिन पुत्र चन्द्रपाल निवासी ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ने गौरव को बताया कि उसके मित्र मयंक यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सांथलपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा के पास स्मैक है, जिसे बेचकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है । गौरव द्वारा यह बात नाजिम व अन्य साथियों को बात बतायी गयी । नाजिम द्वारा अपनी पहचान के पुलिस चौकी ढबारसी पर तैनात आरक्षी योगेश कुमार व आशु सैनी के साथ मिलकर इनकी मदद से इस स्मैक को छीनने की योजना बनायी गयी ।

Amroha

दिनांक 19.07.2025 को मयंक यादव से स्मैक लेने गौरव , नाजिम व अन्य साथी पहुंचे । जैसे सौदा हो रहा था, दोनों आरक्षी योगेश व आशू सैनी वर्दी में पहुँच गए । पुलिस की दबिश समझ अफरा तफरी में मयंक यादव और उसके साथ आए 3-4 लोग वहां से भाग गए । तब से यह मादक पदार्थ इनके पास था और इसको बेचने के प्रयास में थे । आज गिरफ्तार अभियुक्तगण इस स्मैक को लेकर योगेश की वैगनार कार मे बेचने के लिए दिल्ली एन.सी.आर क्षेत्र मे जा रहे थे । माल को बेचने के बाद जो भी रुपये मिलते उसे आपस मे बांट लेते ।

*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. गौरव कुमार पुत्र मदन सिंह निवासीगण ग्राम सांथलपुर अधेक थाना आदमपुर, अमरोहा ।
2. नाजिम पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम गारापुर थाना आदमपुर, अमरोहा ।
3. आदिल पुत्र युसूफ निवासी ग्राम फूलपुर थाना रहरा, अमरोहा ।
4. नाबालिग
5. आरक्षी योगेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान तैनाती चौकी ढबारसी थाना आमदपुर ।
6. आरक्षी आशु सैनी पुत्र जयपाल सिंह निवासी बहरामगढ थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर वर्तमान तैनाती चौकी ढबारसी थाना आदमपुर ।

*बरामदगी-*
1. 1340 ग्राम सफेद नशीला पाऊडर-स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये)
2. वैगानार कार रजि0न0 DL 4C AS 0701
3. 05 मोबाइल फोन
4. 3490/- रुपये नकद

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
*थाना सैदनगली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष विकास कुमार थाना सैदनगली
2. उ0नि0 सतवीर सिंह थाना सैदनगली
3. उ0नि0 श्री राजेश मिश्रा थाना सैदनगली
4. हे0कां0 141 सतेन्द्र मलिक थाना सैदनगली
5. हे0कां0 519 संजय थाना सैदनगली
6. कां0 1261 प्रवीन कुमार थाना सैदनगली
7. कां0 1376 रामजीलाल थाना सैदनगली
8. कां0 735 रोहित कुमार थाना सैदनगली
9. कां0 428 प्रदीप कुमार थाना सैदनगली

*एसओजी/सर्विलांस टीम:-*
1. उ0नि0 बिजेन्द्र मलिक प्रभारी सर्विलांस सेल
2. उ0नि0 कुलदीप तोमर प्रभारी एसओजी अमरोहा
3. हे0का0 गौरव शर्मा सर्विलांस सेल अमरोहा ।
4. हे0का0 वाजिद अली सर्विलांस सेल अमरोहा
5. का0 अरविन्द शर्मा सर्विलांस सेल अमरोहा ।
6. का0 अंकुर एसओजी टीम अमरोहा ।
7. का0 कृष्णवीर सिंह एसओजी टीम अमरोहा ।
8. का0 कमल कुमार सर्विलांस सेल टीम अमरोहा
9. का0 आशीष एसओजी टीम अमरोहा ।
10. काo लवी चौधरी सर्विलांस सेल टीम अमरोहा

Aman Kumar Siddhu

He has 19 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply