Amroha: मां के प्रेम संबंधों में बाधा बन रही 16 वर्षीय बेटी को मां ने प्रेमी संग की हत्या

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या करने वाली हत्यारी मां और उसके कातिल प्रेमी को हसनपुर कोतवाली पुलिस ने अदालत के माध्यम से जेल भेज दिया है
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला काला शहीद में बीती 21 दिसंबर को 16 वर्षीय युवती खुशबू वर्मा की फंदे पर लटकी लाश मिली थी इस मामले में उसकी मां ने आत्महत्या की बात कहकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया था लेकिन मृतक युवती के पिता सुशील वर्मा ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी अनिल पर हत्या का आरोप लगाया था
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया था , रानी वर्मा अपने पति सुशील वर्मा से काफी दिनों से अलग रह रहे थे उसके साथ उसकी बेटी खुशबू वर्मा और उसका प्रेमी अनिल कुमार रहता था इस मामले में उसकी बेटी को यह सब पसंद नहीं था अपने प्रेम संबंधों में बाधा बनने की वजह से ही रानी वर्मा और उसके प्रेमी अनिल ने 16 वर्षीय खुशबू वर्मा की हत्या कर दी पूरे मामले में पुलिस ने अदालत के माध्यम से मां और उसके प्रेमी को जेल भेजा है