उत्तर प्रदेश
पंचायत सहायक की भर्ती में लगाया धांधली का आरोप ।
पंचायत सहायक की भर्ती में लगाया धांधली का आरोप ।
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। विकास खण्ड क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पंचायत सहायक भर्ती में एडीओ पंचायत पर धांधली करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत महिला ने डीएम से की है।
गांव रधुनाथपुर निवासी हेमलता राना पत्नी राकेश कुमार राना ने डीएम को दिए गए शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि एडीओ पंचायत पूर्व में पंचायत सहायक रह चुके लोगो को दोवारा आवेदन करने की अनुमति नही है। आरोप है कि जबकि ऐसा कोई शासनादेश सरकार की तरफ से जारी नही किया गया है। ब्लॉक अधिकारियो ने पंचायत सहायक पद की मेरिट लिस्ट ओपन नही की है। जिसकी शिकायत डीएम से पत्र देकर की है।