उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा, बलिदानी सैनिक सम्मान समारोह

All India Ex-Servicemen Award Ceremony

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा, बलिदानी सैनिक सम्मान समारोह

 

 

समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ

 

 

बुलन्दशहर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष हरि सिंह, बुलन्दशहर बस अड्डा स्थित दिवान रेजीडेंसी में बलिदानी सैनिक सम्मान समारोह का प्रारम्भ आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विंग कमांडर वी.के. शर्मा सैनिक बोर्ड उपाध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ भोला सिंह, का आगमन हुआ मुख्य अतिथि द्वारा अपने भाषण में कहा कि सेनिक जब अपने कर्तव्य पर जागता है

 

 

तबहम लोग चैन से सोते है सैनिकों को जो सम्मान हमारी मोदी सरकार ने दिया है वह ओर किसी सरकार ने नही दिया अटल द्वारा एक मुहिम जिसमे वीरगती प्राप्त सैनिकों के देह को घर तक पहुचने का काम किया गया बुलन्दशहर क्षेत्र वास्तव में वीर भूमि है अपने वीरों के सम्मान में हमारी सरकार हर प्रयास कर रही है हमारे सैनिक बॉर्डर पर खड़े हो कर मोदी को वोट कर रहे है यूक्रेन रूस के युद्ध मे फसे विदेशी बच्चो ने तिरंगा अपने हाथ मे इस विस्वास से उठाया की मोदी द्वारा हमे इस युद्ध भूमि से निकाल लिया जाएगा ये शीर्ष नेतृत्व से ही सम्भव हो पाया है फौजी कभी रिटायर नही होता है देश सेवा के उपरान्त भी वह समाज की सेवा में लगा रहता है

 

 

जबदेश 100 वां आजादी का महोत्सव मनाएगा तब अलग ही नजारा होगा सेनिको के लिए आधुनिक हथियार भी अब हमारे देश मे बनाए जाएंगे बलुटप्रूभ जैकेट के लिए अब हमें विदेश पर निर्भर नही होना पड़ेगा हमे युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए प्राकृतिक खेती की तरफ आना पड़ेगा जिसे हमारे बच्चे, युवा समाज गम्भीर रोग से मुक्त हो सके सुवेदार स्वरूप सिंह, इसके उपरांत बलिदानी सैनिक के परिवारों को सांसद द्वारा संमानित किया गया कार्यक्रम के मध्य में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद, के नेतृत्व में डॉ भोला सिंह सांसद बुलन्दशहर भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन सांसद को दिया गया जिसमें जिला बुलन्दशहर के समस्त पूर्व सेनिको की ओर से बन्द पड़ी हुई

 

 

सीएसडी बुलन्दशहर को पुनः संचालित कराने के सम्बन्ध में दिया गया उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व देवेन्द्र सिंह, अभय गर्ग, वंदना जिंदल, जयप्रकाश जिला सरंक्षक, दिनेश कुशवाहा नगर अध्यक्ष, अंकुर शर्मा, डॉ वीरेंद्र सिंह, अशोक गोयल, अजय किशोर शर्मा, सीपी खटिक सांसद प्रतिनिधि, ठाकुर भगवान सिंह, विनीत बंसल, पराग गर्ग, ज्योति पवार, सुवेदार स्वरूप सिंह, हवलदार नरेन्द्र सिंह, नरोत्तम दास पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, आदि मौजूद रहे ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper