Bollywood : अजय कुबेर की हिंदी फिल्म “असुरा” सोनोटेक पर हुई रीलीज
अजय कुबेर की हिंदी फिल्म “असुरा” सोनोटेक पर हुई रीलीज
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
हिंदी फिल्म “असुरा” रिलीज होते ही लोगों को खूब पसंद आ रही है फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है इस फिल्म में अजय कुबेर के अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है दर्शक अजय कुबेर के द्वारा निभाया “राना” के किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ें मैं पारिवारिक फ़िल्मो में काम करना चाहता अभिनेत्री राधिका अरोरा
अजय कुबेर ने बताया फिल्म असुरा के डायरेक्टर आशू मलिक ने उनको इस फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और अपने किरदार से फिल्म में एक अमिट छाप छोड़ी है। अजय कुबेर ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है
ये भी देखें।
फिल्म असुरा के डायरेक्टर /अभिनेता आशू मलिक हैं जिन्होंने सूर्या के किरदार को बखूबी निभाया है उनके साथ हरियाणा की फेमस अभिनेत्री रवीना विश्नोई , विनी मित्तल नजर आ रही हैं जिन्होंने शानदार अभिनय किया है इस फिल्म में अभिनेता आशू मलिक और हीरोइन रवीना विश्नोई की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं ।फिल्म के प्रोड्यूसर हंसराज रैल्हन (सोनोटेक कंपनी) हैं फिल्म में अभिनेता सुधाकर मिश्रा ने मुख्य विलेन नागेश्वर का किरदार बखूबी निभाया है जिनके साथ अभिनेता अजय कुबेर राना के किरदार में नजर आ रहे हैं ।
फिल्म के सिनेमेटोग्राफर विजय राठौर और असिस्टेंट डायरेक्टर/एडिटर गुरु हैं प्रोडक्शन मैनेजर राकेश शर्मा हैं।फिल्म में संगीत तरुन पांचाल और सोनोटेक म्यूजिक कंपनी ने दिया है सिंगर तरुन पांचाल , माही पांचाल , विवेक शर्मा , ज्योति तिवारी हैं जिन्होंने अपनी आवाज़ से फिल्म में चार चांद लगाए हैं फिल्म के संगीत और गानों को खूब पसंद किया जा रहा है
ये भी देखें।
फिल्म असुरा में आशू मलिक , रवीना विश्नोई , विनी मित्तल , हंसराज रैलहन , सुधाकर मिश्रा , अजय कुबेर , जॉली बाबा , शिवानी शर्मा , काशिफ़ अली बिग बॉस , बंशू शर्मा , गीतिका माथुर , विकास निमिया , राकेश शर्मा सभी कलाकारों ने अभिनय किया है अजय कुबेर ने बताया फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है एक फिल्म को बनाने के लिए बहुत मेहनत लगती है फिल्म जब दर्शकों के सामने आती है तो उसमें वो मेहनत देखने को मिलती है इसलिए आप सभी लोग फिल्म असुरा को जरूर देखें और अपना ढेर सारा प्यार दें फिल्म को सोनोटेक वीडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिए।