उत्तर प्रदेश

कादरचौक थाने में दरोगा के आवास पर हुआ पशु चोर से समझौता, वीडियो वायरल होने पर खुली पोल –

वीडियो में एक व्यक्ति रुपये गिनते नजर आ रहा है। आरोपी से समझौते के बाद ही पशुपालक को रुपये दिए गए हैं

कादरचौक थाने में दरोगा के आवास पर हुआ पशु चोर से समझौता, वीडियो वायरल होने पर खुली पोल –

बदायूं। पशु चोरी के मामले में आरोपी और पशुपालक के बीच हुए समझौते का सात दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। रुपयों के लेनदेन से जुड़ा वीडियो कादरचौक थाने के एक दरोगा के आवास का बताया जा रहा है, जिसमें पशु चोर से समझौता हुआ है।

 

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी सत्यभान नामक ग्रामीण की दो भैंस चोरी हो गईं थीं।

 

सत्यभान ने अगले दिन पुलिस से शिकायत की थी। उसने उझानी कस्बे के एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था। बताते हैं कि तहकीकात के दौरान ही दोनों पक्ष के लोग मंगलवार की दोपहर पुलिसकर्मी की मौजूदगी में उसी के आवास में इकट्ठे हुए।

 

वीडियो में एक व्यक्ति रुपये गिनते नजर आ रहा है।

आरोपी से समझौते के बाद ही पशुपालक को रुपये दिए गए हैं। समझौता वार्ता के दौरान एक महिला भी मौजूद रही थी। दरअसल, चोरी जैसे गंभीर मामले में कार्रवाई के बजाय समझौता पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है। उधर, वीडियो को लेकर पूछे जाने पर सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। न ही उन्होंने वीडियो देखा है। वीडियो देखने पर हकीकत का पता लगेगा।

सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 6 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper