चूहे के बाद अब पिल्ले की पत्थर से कुचलकर युवक ने की निर्संस हत्या, युवक द्धारा पिल्ले के साथ की गई क्रुरता का वीडियों हुआ वायरल,

चूहे के बाद अब पिल्ले की पत्थर से कुचलकर युवक ने की निर्संस हत्या, युवक द्धारा पिल्ले के साथ की गई क्रुरता का वीडियों हुआ वायरल,
जानकारी मिलने पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे तथा गड्ढे में दफन किए गए पिल्ले के शव को निकाला बहार,पीएम हेतु भेजा शव
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। चूहे की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ पाया कि उसके बाद अब कुत्ते के पिल्ले की हत्या का मामला सामने आया है। पिल्ले की पत्थर मारकर किसी शख्स ने हत्या कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा मौके पर पहुंच गए। गड्ढे में दफन किए गए पिल्ले के शव को बाहर निकाला। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए पशु प्रेमी को कुत्ते के पिल्ले की हत्या की जानकारी मिली। पिल्ले को पत्थर से बुरी तरह से कुचलकर मारा गया था। इसके बाद शव को गड्ढे में दबा दिया गया। इसका किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। मंडी समिति इलाके सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक मैदान में पड़े पिल्ले पर पत्थरबरसा रहा है। उसके आसपास अन्य कुत्ते भौंककर पिल्ले को बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन युवक के हाथ में पत्थर देख कुत्ते दूर भाग रहे थे। पिल्ले को मारकर मैदान में ही एक गड्ढे में दबा दिया। वीडियो सामने आया तो पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
चार दिन पहले हुई थी चूहे की हत्या:- चार दिन पहले एक चूहे को नाले में डुबो डुबोकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पशु प्रेमी ने वीडियो बनाकर पुलिस को दिखाया। पशु प्रेमी की शिकायत पर पुलिस ने चूहे की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। थी। पुलिस ने चूहे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेजा था। हालांकि पुलिस का कहना था कि चूहा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत नहीं आता है।