कोर्ट के आदेश के बाद 80 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, जिला मुख्यालय पर आज होगा पोस्टमार्टम

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

कोर्ट के आदेश के बाद 80 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, जिला मुख्यालय पर आज होगा पोस्टमार्टम

JAY KISHAN SAINI

कोर्ट के आदेश के बाद 80 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, जिला मुख्यालय पर आज होगा पोस्टमार्टम

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। कोर्ट के आदेश पर 11 अक्टूबर को मरे एक व्यक्ति के शव शुक्रवार को फिर से कब्र से निकाला गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया है। कार्रवाई में लेटलतीफी होने के कारण शनिवार आज शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। मृतक के फुफेरे भतीजे ने उनकी भांजी समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर कोर्ट से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव नानाखेड़ा निवासी मंगू मिया ने कोर्ट में दायर की याचिका में बताया था कि वह गांव के ही नवाब बेग के फुफेरे भतीजे है। नवाब बेग अविवाहित थे। उनके दो भाई भी अविवाहित थे। जिनकी पूर्व में मौत हो चुकी है। जबकि नवाबबेग की तबीयत खराब रहती थी। उनकी देख रेख करने वाला कोई नहीं था तो उन्होंने बिसौली क्षेत्र के गांव संग्रामपुर निवासी उनकी बहन की बेटी भांजी अफसाना बेगम अपने पति सरदार बेग के साथ अगस्त 2022 को नानाखेड़ा आयी। वह नवाब बेग की हालत को देखते हुये अपने साथ ले गयी। इसी दौरान 11 अक्टूबर 2022 को उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। जिस पर नवाबबेग का शव को संग्रामपुर में ही दफन कर दिया गया। मंगू मिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह नवाब बेग के फुफेरे भाई का बेटा है। उनके चाचा की उनकी भांजी के पति ने कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या कर दी है। पुलिस ने जांच की तो मामला सही नहीं पाया गया। इसके बाद मंगू मिया ने कोर्ट की शरण ली, जिस पर कोर्ट ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर नवाब बेग की भांजी अफसाना बेगम के पति सरदार नवी व रिश्तेदार अल्लन नवी, सद्दाम, बबलू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। हत्या की विवेचना के लिये शव का पोस्टमार्टम होना था। इसके लिए डीएम से अनुमति ली गयी। शुक्रवार को उझानी कोतवाली की अपराध निरीक्षक मोना सिंह, कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार गांव संग्रामपुर पहुंचे।वहां कब्रिस्तान से नवाबबेग का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नवाबबेग के इलाज के सभी कागजात हैं। मुकदमा दर्ज है, इसलिए पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Leave a comment