बहन की मौंत के बाद भाई ने फर्जी तरीके से खाते से निकाले 40 लाख, डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने तीन लोगो के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा,
बहन की मौंत के बाद भाई ने फर्जी तरीके से खाते से निकाले 40 लाख, डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने तीन लोगो के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा,
बदायूँ। बहन बहनोई की मौत के बाद भाई ने धोखाधड़ी कर तथा फर्जी तरीके से कागज तैयार कर बहन के खाते से 40 लाख रुपये निकाल लिए। उसके एक 11 साल का भांजा के अपहरण की भी कोशिश कर चुका है। पुलिस ने डीएम के आदेश पर तीन लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
पूरा मामला बिसौली कस्बे का सामने आया है। मोहल्ला गदरपुरा निवासी शिशुपाल सागर ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके भाई राजेंद्र कुमार सागर की 2018 में बीमारी से मौत हो गयी थी। भाभी राजकुमारी त्रिवेणी सहाय इंटर कॉलेज आसफपुर में प्रवक्ता के प तैनात थीं। उनकी 28 अप्रैल 2022 को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी। उनका एक बेटा कार्तिक सागर 11 वर्ष साल है। उसका पालन पोषण चाचा होने के नाते वह कर रहे हैं। भाई की ससुराल कस्बे के ही बिसौली के शीशमहल मोहल्ले में थी। उनका साला राजू कार्तिक के अपहरण की कोशिश की लेकिन मोहल्ले वालों की मदद से उसको बचा लिया गया। राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर खाते में आये रुपयों में से 40 लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत पर डीएम मनोज कुमार ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजू, महेंद्र गुप्ता तथा एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।