उत्तर प्रदेशआपराध

बिसौली कोतवाली क्षेत्र मे मासूम की हत्या के सात महीने बाद पुलिस कर रही एफआर की तैयारी,

बिसौली कोतवाली क्षेत्र मे मासूम की हत्या के सात महीने बाद पुलिस कर रही एफआर की तैयारी,

तीन साल की मासूम पूजा का कत्ल किसने किया और बच्ची से किसकी रंजिश थी। वारदात की वजह क्या रही, इन सवालों का जवाब पुलिस के पास सात महीने बाद भी नहीं मिला।

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बिसौली। तीन साल की मासूम पूजा का कत्ल किसने किया और बच्ची से किसकी रंजिश थी। वारदात की वजह क्या रही, इन सवालों का जवाब पुलिस के पास सात महीने बाद भी नहीं है। इतना जरूर है कि अंदरखाने इस प्रकरण में अब पुलिस हताशा की ओर बढ़ गई है और एफआर की तैयारी में है।

मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिचौली गांव का है। यहां रहने वाले दुर्गेश यादव की बेटी पूजा तीन वर्ष तीन फरवरी की शाम घर के बाहर खेलते वक्त लापता हुयी थी। इसके बाद पूजा का कोई सुराग नहीं लगा। चौथे दिन पूजा की लाश गांव के बाहर बंद पड़े मैंथा प्लांट की भट्टी में दबी मिली। पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दूसरे दिन ही दर्ज करने के बाद गांव वालों की मदद से उसकी तलाश कर दी थी। इसी बीच पूजा की चप्पले प्लांट के पास पड़ी मिलीं तो वहां गहनता से छानबीन के दौरान शव बरामद हो गया। सात माह बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। सात माह हत्यारों को तलाशने में लग गये। अब पुलिस मामले में एफआर की तैयारी कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पूजा अपने भाई के साथ खेलने निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने किसी से रंजिश की बात भी इंकार कर दिया। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिस्म पर खरोंच के निशान के साथ दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई थी। इस पर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने सिचौली गांव के संदिग्धों समेत आसपास इलाके के तमाम लोगों को पकड़कर पूछताछ की। कई ऐसे लोग भी मिले जो तंत्र-मंत्र जैसे अंधविश्वास करते रहे हैं। उन्हें भी पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया लेकिन कहीं से पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मामले की कई पहलुओं पर जांच की जा चुकी है फिलहाल कोई नतीजा सामने नहीं आया है।

पुलिस ने कई कुंडलियां खंगालीं पर हाथ रहे खाली:- पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देखते हुए गांव के लोगों की कुंडली खंगाली लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। फिर पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच की की कहीं पूजा ने कुछ ऐसा न देख लिया हो जो उसे नहीं देखना चाहिए था, हालांकि यहां भी पुलिस को मायूसी हाथ लगी। इसके बाद बलि प्रथा की ओर भी पुलिस ने शक के आधार पर गंभीरता से जांच की लेकिन यहां से भी पुलिस खाली हाथ लौटी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper