गौरव झा का फिल्म ‘नईहर’ नया विवाह’ के बाद ‘नंदिनी’ ने तोरा टी.आर.पी का जबरदस्त रिकार्ड
After Gaurav Jha's film 'Naihar' Naya Vivah', 'Nandini' has set a tremendous record of Tora TRP
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
हॉरर कॉमेडी के साथ इस हप्ते का टीआरपी लिस्ट नंबर 1 और नंबर 2 में रही गौरव झा की फिल्म’ नंदिनी ‘ और नईहर,गौरव झा के फिल्म ‘नंदिनी’ दर्शको को खूब पसंद आ रहा है। दर्शको ने शोशल मीडिया पे अपना टिप्पणी देते कहा इसी तरह का फिल्म का निर्माण होना चाहिए भोजपुरी सिनेमा में फिल्म ‘नंदिनी’ में गौरव झा और संचिता बनर्जी ने अपने अभिनय से दर्शको का दिल जीता
इस हप्ते का बेस्ट टॉप टी.आर.पी का रिकॉर्ड दे रही है। भोजपुरी सिनेमा के दर्शको ने जम कर तारीफ भी किये और अपना प्यार भी दिए। गौरव झा ने अपने दर्शको से कहा कि जिस तरह आप अपना प्यार आशीर्वाद हमारे और हमारे भोजपुरी सिनेमा को देते है हमे उत्साहित करता है की हम अलग और कुछ नया करने का प्रयाश करते है। गौरव झा के और भी कई सारी फिल्म है जो रिलीज हुई है और बहुत सारी फिल्में रिलीज के कगार पे है और बस आपलोग अपना प्यार बनाये रखे ताकि मैं आपलोगो के लिए बेस्ट से बेस्ट कर सकू। फिल्म नंदिनी के निर्देशक प्रवीण कुमार है।