प्रमुख समाचार

आखिर क्यूं नही हो रही खनन माफिया की गिरफ्तारी।

31 मई को सरेली गंगा घाट पर ट्रैक्टर ड्राइवर राजेश की जेसीबी से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी।

आखिर क्यूं नही हो रही खनन माफिया की गिरफ्तारी।

 

31 मई को सरेली गंगा घाट पर ट्रैक्टर ड्राइवर राजेश की जेसीबी से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

जयकिशन सैनी

बदायूं। उसहैत के सरेली घाट पर युवक की हत्या में नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है तो खनन विभाग भी सुस्त पड़ गया है। बताया जा रहा है कि इसमें दो आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। तीसरा आरोपी पांच दिन पहले पकड़ा गया जबकि मुख्य आरोपी राजेश गुप्ता अब भी फरार है। 31 मई को सरेली गंगा घाट पर ट्रैक्टर ड्राइवर राजेश की जेसीबी से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दिन राजेश अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर रेत भरवाने पहुंचा था। उसने पहले रेत भरवाने को अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा दिया। इसी बात पर खनन करने वालों ने उस पर हमला बोल दिया। उसको जेसीबी से टक्कर मारी गई, जिससे उसकी जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। इस मामले में खनन करने वाले राजेश गुप्ता, हरिकेश, सर्वेंद्र और विनोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें हरिकेश, विनोद को उसी दिन पकड़ लिया गया था जबकि सर्वेंद्र को पांच दिन पहले पकड़कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी राजेश फरार है। उसे थाना पुलिस भी नहीं खोज सकी है। इधर, इस मामले की डीएम दीपा रंजन ने विभागीय जांच के आदेश दिए थे। तब से अब तक जांच चलने की ही बात कही जा रही है लेकिन अब तक न तो खनन विभाग ने कार्रवाई की है और न ही प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई हुई है जबकि सरेली घाट पर खनन अवैध तरीके से हो रहा था। उसका पट्टा अहमद नगर बछौरा के नाम से था।
खनन अधिकारी ब्रजबिहारी प्रताप का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है। उस प्वाइंट पर खनन नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि अवैध खनन करने वालों पर क्या कार्रवाई होगी, इस संबंध में उन्होंने कुछ नहीं बताया।

सरेली घाट पर अब खनन नहीं होने दिया जाएगा। अभी इसमें विभागीय जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर इसमें कार्रवाई कराई जाएगी।
दीपा रंजन, डीएम

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper