Trending Newsमनोरंजन

क्या प्रियंका ने जीता बिग बॉस 16 का खिताब, सामने आई तस्वीर

Did Priyanka win the title of Bigg Boss 16, picture surfaced

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे आपको बतादे कि फिनाले से पहले एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें प्रियंका चौधरी बिग बॉस की ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आ रही हैं. आइये जानते हैं कि क्या सच में प्रियंका में बिग बॉस की विनर बन गई हैं.

क्या प्रियंका ने जीता बिग बॉस 16

आपको बताते चले कि प्रियंका चौधरी इस सीजन की सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक हैं. पूरे सीजन प्रियंका घर के हर मुद्दे में अपनी आवाज उठाती नजर आईं. वीकेंड का वार पर उन्हें सलमान खान से काफी डांट भी सुननी पड़ी. पर फिर भी उन्होंने अपनी बुलंद आवाज को दबने नहीं दिया. वहीं अब फिनाले से पहले प्रियंका चौधरी की एक फोटो शेयर की जा रही है.

वहीँ दूसरी ओर वायरल फोटो में प्रियंका सोफे पर बैठी दिख रही हैं, उनके हाथों में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी भी नजर आ रही है. प्रियंका की ये फोटो अर्शी खान ने शेयर की है, जो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. अर्शी खान ने प्रियंका की फोटो शेयर करते हुए उन्हें इस सीजन का विनर बताया है.

Screenshot 3 18

आखिर प्रियंका ही क्यों ट्रॉफी की हकदार

आपको बतादें कि उड़ारियां में लीड रोल प्ले करने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी ने को-एक्टर और दोस्त अंकित गुप्ता के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री ली. अंकित गुप्ता घर में उनका बड़ा सपोर्ट रहे. अंकित के बाहर जाने के बाद ऐसा लगा कि प्रियंका का गेम वीक पड़ जाएगा. पर प्रियंका हर मूमेंट पर साबित करती रहीं कि वो अकेली सब पर भारी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 9 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper