उत्तर प्रदेश

आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया हुक्काबार संचालक को, आरोपी के पास से पुलिस ने एक किलों मादक पदार्थ भी किया बरामद, आरोपी से पूछ्ताछ जारी

आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया हुक्काबार संचालक को, आरोपी के पास से पुलिस ने एक किलों मादक पदार्थ भी किया बरामद, आरोपी से पूछ्ताछ जारी

जयकिशन सैनी

बदायूं| रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार और अश्लीलता का अड्‌डा चलाने वाला अरबाज पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मादक पदार्थ भी मिला है, जिसका वजन लगभग 1 किलो बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इसी मादक पदार्थ को नशे के लिए हुक्के में डालकर वह खुद पीता और टीनएजर्स को कश लगवाता था।

11 सितंबर को शहर की नई सराय पुलिस चौकी के पास स्थित हुक्काबार में छापामारी करके पुलिस व एसओजी टीम ने 6 लुटेरों को मय असलाहों के पकड़ा था। पुलिस का दावा था कि लुटेरे इसी हुक्काबार में लूट की योजनाएं बनाते थे और वारदात के बाद लूट का माल यहीं आपस में बांटते थे। हुक्काबार के भीतर चल रहे गंदे काम के वीडियो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सामने आने लगे। इस बिंदु पर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी कि अरबाज हुक्काबार की आड़ में एक समुदाय के युवतियों के मोबाइल नंबर आदि का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा।
अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि उसका पुलिस से गहरा नाता है और अफसरों से लेकर सिपाहियों तक से उसकी गहरी पैठ है। कई जिम्मेदारों के साथ उसकी तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। इन पहलुओं पर अगर जांच हो गई तो कई पुलिसकर्मियों का निपटना तय है।
अरबाज का एक अड्‌डा हुक्काबार था तो दूसरा नई सराय पुलिस चौकी। आलम यह रहा कि यहां तैनात स्टाफ किसी भी जरूरत पर सीधे उसे ही फोन करता था। अरबाज भी वहां अक्सर पुलिसकर्मियों के साथ बैठा दिखता था। कुल मिलाकर गहनता से जांच हुई तो कम से कम नई सराय पुलिस चौकी के स्टाफ की भूमिका बेहद संदिग्ध निकलेगी। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ समेत पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper