उत्तर प्रदेश

अधिवक्ताओं की हडताल 12वे दिन भी जारी।

अधिवक्ताओं की हडताल 12वे दिन भी जारी।
अधिवक्ताओं की बैठक मे उपजिलाधिकारी व विवादास्पद लेखपालों के स्थानंतरण न होने तक हडताल जारी रखने का किया ऐलान।
बार अध्यक्ष ने मोबाइल पर मंडलायुक्त को बताई अधिवक्ताओं की पीडा।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर में बार एसोसिएशन सिविल बार एसोसिएशन द्धारा संयुक्त रुप से तहसील सहसवान के उपजिलाधिकारी तथा विवादास्पद कर्मचारियों को हटाए जाने के लिए न्यायालय कार्यों का किया जा रहा बहिष्कार 12 दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं ने एक सुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण न होने तक आंदोलन को जारी रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक के उपरांत मोबाइल के माध्यम से मंडल आयुक्त बरेली को भी अधिवक्ताओं द्धारा तहसील सहसवान के उपजिलाधिकारी तथा विवादास्पद लेखपालों को हटाए जाने का मामला भी गर्मजोशी के साथ बताया गया तथा मंडलायुक्त को बताया की उपजिलाधिकारी न्यायालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिस को समाप्त कराने के लिए अधिवक्तागण दो जुलाई से तहसील के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। जिस पर मंडलायुक्त ने अधिवक्ताओं को अस्वस्थ किया कि वह इस मामले में जिलाधिकारी बदायूं से बात करेंगे।

ज्ञात रहे बार एसोसिएशन सहसवान सिविल बार एसोसिएशन सहसवान द्वारा संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार धारा 116 धारा 144 धारा 38 धारा 24 धारा 80 में अधिकारियों द्धारा की जा रही खुली लूट पर लगाम लगाए जाने के लिए 2 जुलाई से अधिवक्ताओं द्धारा न्यायालय के कार्यों का बहिष्कार आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी आंदोलन के तहत तहसील के लेखपालों द्धारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन सोंपते हुए मांग की गई तथा अधिवक्ताओं द्धारा बार एसोसिएशन कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा नारेबाजी एवं आंदोलन किया गया जवाब में बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन द्धारा संयुक्त रुप से कचहरी कैंपस से तहसील कार्यालय तक अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी एवं हंगामा काटा गया।

तत्पश्चात दोनों पक्षों द्धारा एक दूसरे के गाली-गलौज करने के साथ लूटपाट करने के भी आरोप लगाए गए तथा तहरीर तैयार कर ली गई। परंतु न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा संज्ञान लेने के बाद अधिकारियों द्धारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अपराध पंजीकृत कराने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया परंतु अधिवक्ताओं द्धारा उपजिलाधिकारी न्यायालय कार्य का बहिष्कार कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया।

बार एसोसिएशन सिविल सेंट्रल बार एसोसिएशन की संयुक्त रूप से एक बैठक बार एसोसिएशन कार्यालय पर हुई जिसमें बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सैय्यद जावेद इकबाल नकवी ने हड़ताल के संबंध में अधिवक्ताओं साथियों से राय मशवरा किया। राय मशवरे के उपरांत समस्त अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी न्यायालय का कार्य बहिष्कार करने के साथ ही उपजिलाधिकारी तथा विवादास्पद लेखपालों का स्थानांतरण न होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। अधिवक्ताओं ने निर्णय का करतल ध्वनि से स्वागत किया तथा कहा अधिवक्ताओं के मान सम्मान को चोट पहुंचाने वाले अधिकारी कर्मचारी किसी भी कीमत पर तहसील कार्यालय में नहीं रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा की विवादास्पद लेखपाल एक लंबे समय से तैनात हैं। जो किसी न किसी मामले में हमेशा सन लिप्त रहते हैं समय अवधि पूर्ण कर चुके ऐसे लेखपालों को भी हटाया जाना सरकार की स्थानांतरण नीति का एक हिस्सा है। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा की उपजिलाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तहसील में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

बैठक के तत्काल उपरांत बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना ने मंडल आयुक्त बरेली से मोबाइल पर बात की तथा अवगत कराया तहसील कार्यालय में तैनात उप जिलाधिकारी द्धारा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर किया जा रहा है। जिससे अधिवक्ता गण एवं आजिज आ चुके हैं उप जिलाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अधिवक्तागण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। यही नहीं कुछ विवादास्पद लेखपालों द्धारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध बार एसोसिएशन कार्यालय बार एसोसिएशन कार्यालय में घुसकर हंगामा एवं नारेबाजी की गई जिसके कारण अधिवक्ताओं द्धारा उपजिलाधिकारी कार्यालय का 2 जुलाई से बहिष्कार चल रहा है।

उन्होंने कहा मंडलायुक्त से कहा कि जब तक उपजिलाधिकारी एवं विवादास्पद लेखपालों का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक बार एसोसिएशन सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा चलाया जा रहा उपजिलाधिकारी न्यायालय कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। मंडलायुक्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में जिलाधिकारी बदायूं से बात करेंगे।

सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सेय्यद जावेद इकबाल नकवी ने कहा अधिवक्ताओं ने हमेशा जनहित की लड़ाई लड़ी है अपने हकों की लड़ाई लड़ी है। वह अपनी लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कहा उपजिलाधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते बाद कारी परेशान है। उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा उपजिलाधिकारी एवं विवादास्पद कर्मचारियों के स्थानांतरण न होने तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अफरोज जितेंद्र यादव नरेंद्र गोपाल नीरज माहेश्वरी सनी मिश्रा मजहर अली सुरेश बघेल अतुल सक्सेना ज्याउल इस्लाम मोहम्मद शफी कलीमउर रहमान सत्यभान सिंह सूरजपाल यादव सोमवीर सिंह धर्मेंद्र यादव सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper