उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में न्यायिक कार्यों में हो रहे विलंब से नाराज अधिवक्ताओं ने एक बार फिर भरी हुंकार,
उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में न्यायिक कार्यों में हो रहे विलंब से नाराज अधिवक्ताओं ने एक बार फिर भरी हुंकार,
अधिवक्ताओं ने उपजिला मजिस्ट्रेट के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए निकाला जुलूस,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। उपजिलाधिकारी न्यायालय में एक बार फिर न्यायिक कार्यों में विलंब होने से नाराज अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कचहरी कैंपस से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला तथा न्यायालय के कार्यों में हो रहे विलंब पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अगर उपजिलाधिकारी ने अपना रवैया नहीं बदला अधिवक्तागण अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को विवश होंगेl।
ज्ञात रहे उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय सहसवान में धारा 38 तथा लोकवाणी कार्यालय से इंतखाब का समय 2 बजे तक होने पर न्यायिक कार्यों में निर्णय होने में समय लग रहा है। जिसके कारण अधिवक्ताओं में नाराजगी है इससे पूर्व भी 2 माह पूर्व अधिवक्तागणों ने उपजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय का न्यायिक कार्यों में विलंब होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर आंदोलन किया था। तथा प्रतिदिन जुलूस नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते रहे जिसके कारण उपजिला मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह का स्थानांतरण जिलाधिकारी द्धारा जिला राजस्व अधिकारी के पद पर कर दिया तब कहीं अधिवक्तागणों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अपनी अनिश्चितकालीन की जा रही हड़ताल वापस भी उपजिला मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह के जिला राजस्व अधिकारी पद पर स्थानांतरण हो जाने के उपरांत अधिवक्तागणों को अब लगा उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में न्यायिक कार्यों में हो रहे विलंब से मुक्ति मिल जाएगी परंतु ऐसा नहीं हुआl
बार एसोसिएशन महासचिव सरफराज उर्फ नवेद ने कहा की उप जिला मजिस्ट्रेट सहसवान द्वारा धारा 38 के वादों में जान-बूझकर अधिवक्तागणों को तथा बादकारियों को परेशान किया जा रहा है। यही नहीं तहसील कार्यालय में चल रही लोकवाणी से इंतखाब निकालने का समय पूर्व में 4 बजे तक का था। परंतु तत्कालीन उपजिला मजिस्ट्रेट में लोकोबडी से इंतखाब निकालने का समय 2 कर दिया जिसके कारण सिविल जज जूनियर डिविजन सिविल जज सीनियर डिविजन तथा उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में लोकवाणी द्धारा जारी इंतखाब न मिलने से न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
अधिवक्ताओं ने कई बार उपजिला मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र से मिलकर अधिवक्ताओं को धारा 38 तथा लोकवाणी से जारी होने वाले इंतखाब का समय 4 बजे तक किए जाने का अनुरोध किया। परंतु उन्होंने अधिवक्ताओं के इस अनुरोध को ठुकरा दिया जिससे अधिवक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कचहरी कैंपस से उप जिला जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय तक नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा तथा विरोध प्रकट किया। अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि अगर उप जिला मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र ने धारा 38 में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को हो रही परेशानी का निदान नहीं किया वही लोकवाणी का समय 4 तक नहीं रखा तो अधिवक्तागण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए वाद होंगे जिसकी जिम्मेदारी उपजिला मजिस्ट्रेट की होगीlअधिवक्तागणों में श्याम कुमार गुप्ता श्याम बाबू सक्सेना जितेंद्र कुमार यादव मजहर अली नरेश चंद्र पाठक राजा बाबू सक्सेना सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थेl इस बाबत उप जिला मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उनसे मोबाइल से संपर्क नहीं हो सकाl