आपराधउत्तर प्रदेश

जरीफनगर में हुए गोलीकांड की नब्ज टटोलने पहुंचे एडीजी-आईजी ने हालात का लिया जायज – शासन को भेजी रिपोर्ट

एडीजी बरेली जोन प्रेमचंद्र मीणा समेत आईजी डॉ.राकेश सिंह घटनास्थल पर जा पहुंचे। एडीजी ने पुलिस बल के साथ पूरे गांव में किया पैदलमार्च,

जरीफनगर में हुए गोलीकांड की नब्ज टटोलने पहुंचे एडीजी-आईजी ने हालात का लिया जायज – शासन को भेजी रिपोर्ट

एडीजी बरेली जोन प्रेमचंद्र मीणा समेत आईजी डॉ.राकेश सिंह घटनास्थल पर जा पहुंचे, एडीजी ने पुलिस बल के साथ पूरे गांव में किया पैदलमार्च,

बदायूँ। जरीफनगर में हुए खूनी संघर्ष की गूंज शासन तक पहुंचा। बुधवार के दिन प्रदेश की बड़ी आपराधिक वारदातों में यह घटनाक्रम भी शुमार था। नतीजतन एडीजी बरेली जोन प्रेमचंद्र मीणा समेत आईजी डॉ. राकेश सिंह घटनास्थल पर जा पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने पूरे हालात का जायजा लिया। गांव वालों से बात कर उनकी नब्ज टटोली साथ ही पुलिस कार्रवाई का इनपुट जुटाया गया। जबकि इसके बाद यह स्पष्ट निर्देश दिया कि हमलावरों की गिरफ्तारी पर फोकस करें और किसी बेकसूर पर कार्रवाई न होने पाए।एडीजी और आईजी के गांव पहुंचने का मैसेज अफसरों को मिला तो वहां क्राइमसीन को भी वैसे ही बनाए रखा। ताकि अफसर पूरे क्राइमसीन को समझकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सकें।ppppp 1गांव का किया मुआयना:- एडीजी ने पुलिस बल के साथ पूरे गांव में पैदलमार्च निकाला। गांव के लोगों को यह भरोसा भी दिलाया कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं और सिस्टम उनके साथ है। इसलिए बिना किसी डर के अपनी दिनचर्या के मुताबिक काम करते रहें।

डीएम ने महिलाओं से ली जानकारी:- घटना के बाद डीएम मनोज कुमार ने सबसे पहले एसडीएम सहसवान विजय मिश्र को मौके पर भेजा इसके बाद शाम को वे स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने एडीजी व आईजी बरेली के साथ मौका मुआयना किया। इसके बाद वे गांव पहुचे और यहां परिवारजनों से जानकारी ली। इसके बाद पूरी जानकारी शासन को भेजी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − five =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper