उत्तर प्रदेश

मिनीकुंभ मेला ककोड़ा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे एडीजी बरेली जोन,

पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के दौरान दो टूक कहा की ड्यूटी का निर्वहन पूरे मनोयोग से करें।

मिनीकुंभ मेला ककोड़ा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे एडीजी बरेली जोन,

पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के दौरान दो टूक कहा की ड्यूटी का निर्वहन पूरे मनोयोग से करें।

 जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

 बदायूं|  कादरचौक इलाके में लगने वाले मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में रविवार शाम एडीजी बरेली जोन राजकुमार पहुंचे। एडीजी ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था परखी और स्ट्रीमर से गंगा में उतरे। पानी के बहाव और गहराई का जायजा फ्लड पीएसी से लिया। इस दौरान उन्होंने यह भी जानकारी हासिल की कि फ्लड पीएसी में कितने जवान है और कितने गोताखोर। रूहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला ककोड़ा में लाइटिंग से लेकर सड़क की व्यवस्था जहां प्रशासन और जिला पंचायत ने दुरुस्त कराई। वहीं व्यापारियों का पहुंचना भी कई दिन पहले शुरू हो गया था। मौजूदा वक्त में यहां हर तरफ डेरे और तंबू का शहर बस चुका है। आलम यह है कि गंगा में आस्था रखने वाले तमाम लोग यहां प्रवास कर रहे हैं। सर्द रातें और कटरी का इलाका। इन हालात में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखना चुनौती है। मौजूदा सुरक्षा का जायजा लेने खुद एडीजी रविवार शाम मेला ककोड़ा जा पहुंचे। यहां जहां एक तरफ एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने उन्हें रिसीव किया। मेला ककोड़ा में मौजूद पुलिस बल भी सतर्क हो गया। पीएसी भी अलर्ट पर आ गई और गोताखोर से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई। हालांकि अफसरों का दावा है कि व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त थी और एडीजी का रूटीन दौरा था।

पुलिसकर्मी पूरे मनोयोग से करें ड्यूटी का निर्वहन:- एडीजी ने मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के दौरान दो टूक कह दिया की ड्यूटी का निर्वहन पूरे मनोयोग से करें। हर पुलिसकर्मी की नियमित हाजिरी हो रही है। जो भी पुलिसकर्मी गैरहाजिर मिलेंगे उनके खिलाफ मेले के बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खासकर चोर समेत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की विशेष निगरानी के लिए उन्होंने वॉच टावर पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper