मनोरंजन
फिल्म ” नीलाबन्ति ,मे मुख्य किरदार मे नजर आयेगी एक्ट्रेस – प्रियंका भारद्वाज
Actress Priyanka Bhardwaj will be seen in the lead role in the film "Neelabanti".

फिल्म ” नीलाबन्ति ,मे मुख्य किरदार मे नजर आयेगी एक्ट्रेस प्रियंका भारद्वाज
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मॉडल, एक्ट्रेस प्रियंका भारद्वाज ने हमारे सम्बाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मै चण्डीगढ़ की रहने बाली हैं। और एक सामाजिक ” जीवन जागृति फाउंडेशन, की ब्रांड अंबासडर हैं। उन्होंने बताया कि मैं मिस इंडिया ग्रांड फाइनल इन गोवा, मिस एंड मिस्टर इंडिया ग्लोवल क्वींन, इंडिया बिग्गेस्ट ब्यूटी पिगेंट फॉर मिस एंड मिस्टर, फैशन नाइट के अलावा अनेक इवेंट से जुड़ी हुई हैं।
मॉडल, एक्ट्रेस प्रियंका भारद्वाज ने मुझे बताया कि मेरे पास इन इवेंट के अनेक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हैं। उन्होंने ने कहा कि हमारे उपर सभी की दुआएं एवम आर्शिवाद इसी प्रकार बना रहे। जिससे नये मार्ग प्रसशत होते रहे