मनोरंजन
अभिनेता रंजीत शर्मा का नया म्यूजिक एल्बम दर्शकों के सामने जल्द होगा
अभिनेता रंजीत शर्मा का नया म्यूजिक एल्बम दर्शकों के सामने जल्द होगा
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
लखनऊ के रहने वाले भोजपुरी, हिंदी ओर अवधी भाषा के जाने माने अभिनेता रंजीत शर्मा “राज” जी एक बार फिर
अपने अभिनय से सजा एक भोजपुरी एल्बम सांग लेकर दर्शकों के सामने हाजिर है। बहुत जल्द ही राज शर्मा का “सच्चा प्यार” नामक गाना दर्शकों और खास करके टूटे दिलो को गुनगुनाने को मजबूर कर देगा। उन्होंने बताया कि उनके आगामी प्रोजेक्ट पिया की मेहंदी , बेटी हु तो चुप रहु ओर भोजपुरी की अनाम फिल्म की बहुत जल्दी ही शूटिंग शुरु होगी।