मनोरंजन

अभिनेता निर्माता शाहिद शम्स अपनी बहु चर्चित भोजपुरी फ़िल्म भईया शादी कब करोगे का डबिंग कर रहे है मुम्बई मे

भईया शादी कब करोगे

 

बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

अभिनव आर्ट्स आरएसी म्यूजिक हब व विनोद राजोरिया प्रेजेंट भोजपुरी फिल्म भईया शादी कब करोगे की एडिटिंग जोरो शोरो से कि जा रही थी आज पूरी कर ली गई है आज से इस फ़िल्म का डबिंग कार्य शुरू कर दी गई है मुंबई मे अभिनेता निर्माता शाहिद शम्स ने बताया कि भोजपुरी में ऐसी फिल्म पहली बार आई है । इस फ़िल्म में शाहिद शम्स और रूपा मिश्रा की जोड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है ।इसके निर्माता शाहिद शम्स हैं इस फ़िल्म को निर्देशित किया है।

4b838bbf f482 42c9 9991 b188ff9612fe

रुस्तम अली चिस्ती ने वही इस फ़िल्म के प्रचारक सुमन सौरभ हैं।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में – शाहिद शम्स,रूपा मिश्रा,राजू रसिया,शम्भू गुप्ता,बाबा बजनिया,अर्चना सिंह,टुनटुन निषाद,चांदनी देवयंती, पूनम राय, अक्षय सिंह,रुस्तम अली,शुभम मौर्य, छोटू व अन्य कलाकारों से सजी ये फ़िल्म इस फ़िल्म को जल्द रिलीज कर दिया जाएगा।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper