एक्टर “आकाश कनौजिया ‘ स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट बैनर का धन्यवाद करता हूँ।
एक्टर “आकाश कनौजिया ‘ स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट बैनर का धन्यवाद करता हूँ।
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
एक्टर आकाश कनोजिया ने बताया कि मै स्टार्ट टेल इंटरटेनमेंट बैनर से जब जुडा तब मुझे कुछ नहीं आता था मैने डान्स सीखा फिर शशि के .के . सर से मिला उन्होने मुझे एल्बम मे काम दिया भोजपुरी होली एल्बम थी। उसके बाद मुझे दूसरी एल्बम मे काम मिला जिसमे मैंने लीड मे गाने किये लखनऊ के प्रेम भट्टा का पूरा सेटअप था। डायरेक्टर शशि के. के. सर थे।
धीरे धीरे मैंने एल्बम का काफ़ी काम किया उसके बाद मैंने फ़िल्म दा ब्लैक जैकेट मे कोरियोग्राफर किया उसके साथ एक करेक्टर भी मिला जो रोबिन का करेक्टर था मेरा करेक्टर छोटा था लेकिन मै खुश था कियूंकि मुझे फ़िल्म मे मौका मिला था।फ़िल्म दा ब्लैक जैकेट के राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर मिथलेश कुमार ( कुमार गौतम ) जी हैं यह फ़िल्म 14फरावरी 2019 को रिलीज़ हुई थी।
उसके बाद स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट बैनर तले मिथलेश कुमार ( कुमार गौतम ) के डायरेक्शन मे बन रही फ़िल्म नो सॉरी मे मुझे कोरियोग्राफर के रूप मे बुलाया गया लेकिन गौतम जी ने मुझे निगेटिव करेक्टर दिया मुझे निगेटिव करेक्टर मे बहुत मजा आया।
अभी स्टार्ट टेल एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही फ़िल्म मुन्ना विधायक मे मै लीड हिरो करेक्टर कर रहा हूँ। इस फ़िल्म कि प्रोडूसर बीना वर्मा हैं।और डायरेक्टर मिथलेश कुमार “कुमार गौतम’ हैं फ़िल्म मुन्ना विधायक मे मै मुन्ना कि भूमिका मे नजर आने वाला क्रिमिनल टाइप का करेक्टर मै क्राइम के रास्ते पर चल रहा होता हूँ तभी एक लड़की कि एंट्री होती हैं उसकी बजह से मेरे अपने ही दुश्मन बन जाते हैं विधायक अपना गेम खेलता हैं मै मुन्ना के करेक्टर से बहुत खुश हूँ कि के. के. सर ने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे मौका दिया