(कार्यवाई) पुलिस टीम पर हमला करने बाले मुख्य आरोपी सहित छह हमलावर जेल भेजे गए, शेष नामजदों की तलाश जारी
मुख्य आरोपी ने ही लोगों को पुलिस टीम पर हमले के लिए उकसाया था, पुलिस टीम पर हुए हमले से पुलिसकर्मियों को मौकें से भागना पड़ा जिसमे सात पुलिसकर्मियों के चोटें आईं, वहीं सीओ दातागंज व प्रभारी निरीक्षक समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई।

(कार्यवाई) पुलिस टीम पर हमला करने बाले मुख्य आरोपी सहित छह हमलावर जेल भेजे गए, शेष नामजदों की तलाश जारी
मुख्य आरोपी ने ही लोगों को पुलिस टीम पर हमले के लिए उकसाया था, पुलिस टीम पर हुए हमले से पुलिसकर्मियों को मौकें से भागना पड़ा जिसमे सात पुलिसकर्मियों के चोटें आईं, वहीं सीओ दातागंज व प्रभारी निरीक्षक समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। ककराला कस्बे में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 28 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मुख्य आरोपी बाइक सवार युवक और उसके परिवार वाले बनाए गए हैं। पुलिस ने बाइक सवार युवक रेहान समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह मामला चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह ने दर्ज कराया है। रामपाल सिंह के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला और कई सिपाहियों के साथ ककराला कस्बे में पैदल गश्त करने के दौरान संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी कर रहे थे। एक बाइक सवार युवक रोका गया तो उसने बाइक चेकिंग का विरोध किया। इस पर सीओ और इंस्पेक्टर ने उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया। देर बाद युवक रेहान अपने भाई यूसुफ व रहीस पुत्रगण यूनुस शाह और तमाम महिलाओं समेत लोगों को बुलाकर ले आया। उसने लोगों को उकसाया कि हम बताएंगे कि पुलिस कैसे चेकिंग करती है। उन्होंने पहले जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इससे पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा। इसमें सात पुलिसकर्मियों के चोटें आईं, तो वहीं सीओ दातागंज और प्रभारी निरीक्षक हजरतपुर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की।
बाद में पहुंचे पुलिस बल ने हमलावर यूनुस शाह, रेहान, रहीस, यूसुफ, वसीम पुत्र सर्वे अली और इमरान पुत्र मोहम्मद जान को गिरफ्तार कर लिया। देर रात पुलिस ने गिरफ्तार लोगों समेत 28 नामजद और 300 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, हत्या की कोशिश, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आपराधिक कानून अधिनियम समेत संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।