आपराधउत्तर प्रदेश

(कार्यवाई) पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने गैंगस्टर अकबर का 50 लाख रूपये का मकान किया जब्त, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे, दो वर्ष पहले भी हुई थी कार्रवाई

आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे, दो वर्ष पहले भी हुई थी कार्रवाई

(कार्यवाई) पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने गैंगस्टर अकबर का 50 लाख रूपये का मकान किया जब्त, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे, दो वर्ष पहले भी हुई थी कार्रवाई

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कबूलपुरा में मंगलवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने एक गैंगस्टर का 50 लाख का मकान जब्त कर लिया। अधिकारियों ने मकान पर ताला डालकर उसे सील करा दिया है। बाहर एक नोटिस भी लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुरा मोहल्ला निवासी अकबर के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज है। इसके अलावा हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट समेत सात मुकदमे चल रहे हैं। अकबर कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है।99मंगलवार शाम डीएम मनोज कुमार सिंह के आदेश पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा, तहसीलदार करनवीर सिंह और इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान पुलिस बल के साथ कबूलपुरा मोहल्ला पहुंचे। अधिकारियों ने मोहल्ले में लाउडस्पीकर से एलान कराया। पहले घर खाली करने की चेतावनी दी गई। बाद में अधिकारियों ने चार कमरों के मकान को खाली करवाकर दरवाजे पर बाहर से ताला डलवाकर सील लगा दी। पुलिस ने मकान को जब्त करते हुए उसके दरवाजे पर एक नोटिस भी लगाया है। सीओ सिटी ने बताया कि गैंगस्टर के मकान की कीमत करीब पचास लाख रुपये है। पुलिस ने उसके मकान को जब्त कर लिया है।ce5cd3e0 7f9e 4e69 8520 6197fcd64195 1672159133828

आरोपी पर दर्ज हैं आधा दर्जन:- सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी अकबर के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट से लेकर चोरी, जानलेवा हमला, मारपीट व धमकी देने आदि के अपराध शामिल है। पुलिस ने 2 साल पहले उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी। क्योंकि अकबर ने गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। इसी बीच उसने धन संपदा अर्जित की और उसी संपदा से एक मकान बनाकर तैयार किया। इसमें चार कमरे समेत आंगन और किचन आदि शामिल है।IMG 20221214 190427 2ढोल बजवाकर मुनादी कराने पहुंची पुलिस:- पुलिस टीम मंगलवार को तहसीलदार करणवीर सिंह और सीओ सिटी आलोक मिश्रा के साथ कबूलपुरा मोहल्ले में दाखिल हुई और ढोल बजवाते हुए पूरे इलाके में मुनादी कराई गई कि संबंधित मकान को प्रशासन अपने कब्जे में ले रहा है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई। जबकि इसके बाद पुलिस ने वहां अपने ताले डाल दिए। सीओ सिटी ने बताया कि मकान की सरकारी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख है और उसे जब्त कर लिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 20 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper