अभिनय करना कुदरत की देन है -प्रियंका ठाकुर
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
उत्तरप्रदेश की अलीगढ़ की रहने वाली प्रसिद्ध मॉडल एक्ट्रेस प्रियंका ठाकुर ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिला की रहने वाली हूं।
मैं पारिवारिक फ़िल्मो में काम करना चाहता अभिनेत्री राधिका अरोरा
उन्होंने बताया कि मैंने मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी काम किया हैं। मैंने बी. ए. बीएड किया हुआ हैं। तथा कुछ समय के लिए विद्यालय में बच्चों को शिक्षा भी दी है। इसके के साथ साथ मॉडलिंग की हैं। मॉडलिंग क्षेत्र में मुझे Mrs इंडिया फोटोजेनिक अवार्ड भी मिल चुका हैं। और अमेजन , ईबे के लिए वॉक कर चुकी हूं। इसी श्रखंला में शॉर्ट फिल्म ” डियर आई लव यू ‘ “बेटे मैं तुम्हारा बाप हूं , जी टी. वी.के लिए सीरियल ”
महक , सोनी टी. वी. के लिए ” दिल ही तो हैं , सावधान इंडिया , क्राइम अलर्ट , नेशनल टी. वी. के लिए ” संत रविदास , हरियाणवी वीडियो एल्बम , जिप्लोन, स्टील एन ब्रेथ बेबसरीज, कैंफर एडवरटाइजमेंट ड्राई फ्रूट, प्रिंट शूट, प्लैनेट आयुर्वेद में काम कर चुकी हूं। इसके अलावा हमारे तीन हरियाणवी सॉन्ग, डॉक्टर बैद्य कंपनी के एड आने वाले हैं।