यातायात पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठा युवक-
इंदिरा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुआ था विवाद

यातायात पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठा युवक-
इंदिरा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुआ था विवाद
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से विवाद के बाद विशाल हिंदू सेना का पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। शहर के व्यस्तम इलाके में रोड पर धरने की वजह से वाहनों की लाइन लग गई। यातायात व्यवस्था बाधित होने की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो युवक ने धरना खत्म कर दिया।
शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे शहर के इंदिरा चौक के पास यातायात पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान विशाल हिंदू सेना का पदाधिकारी गुलड़िया निवासी अर्पित पटेल वहां से गुजर रहा था। यातायात पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक रोकते हुए उससे कागज मांगे तो उसने दिखा दिए। आरोप है कि इसके बाद भी उससे एक हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। न देने पर बाइक का चालान कर दिया गया। इसी बात पर यातायात पुलिसकर्मियों से अर्पित का विवाद हो गया। अर्पित ने फोन करके अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को बुला लिया। उनके आने के बाद अर्पित रोड पर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। रोड पर हुए धरने की सूचना पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने यातायात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो अर्पित वहां से हट गए। इस संबंध में सीओ सिटी ने बताया कि आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी सच सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी