उत्तर प्रदेश

अजंता होटल में कमरे के हिसाब से दो घंटे का एक से दो हजार रूपये तक वसूले जा रहे थे, इस बंदरबाट का पुलिस व मैनेजर के बीच होने की बात आई सामने, जांच जारी

अजंता होटल में कमरे के हिसाब से दो घंटे का एक से दो हजार रूपये तक वसूले जा रहे थे, इस बंदरबाट का पुलिस व मैनेजर के बीच होने की बात आई सामने, जांच जारी

जयकिशन सैनी

बदायूँ। अजंता होटल की जांच तेज हो गयी है। पुलिस होटल मालिक की गिरफ्तारी पर चुप्पी साधे हुये है। अगर होटल में बनी दुकानों के दुकानदारों की बात मानी जाये तो साफ है कि होटल में देह व्यापार का धंधा चला रहा था। इसकी जानकारी इसके संचालन से जुड़े लोगों व सिपाहियों को भी थी। एक कमरे का दो घंटे का एक से दो हजार तक वसूले जा रहे थे। इस रुपये के बंदरबाट पुलिस व मैनेजर के बीच होने की बात सामने आयी है। सीओ उझानी मामले की जांच कर रहे हैं।

सिविल लाइन कोतवाली की रोडवेज चौकी के सामने कई साल पहले शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर होटल बनाया गया था। होटल में काफी समय से पुलिस कर्मियों को मुफ्त में रुकने की व्यवस्था चल रही थी। जब यह मामला चौकी पुलिस के संज्ञान में आया तो सिपाहियों ने मैनेजर से सांठगांठ कर ली और बड़े पैमाने पर यहां युवक-युवतियां आने लगे। दिन में दर्जनों जोड़े इस होटल में आते-जाते देखे गये। प्रभारी निरीक्षक से लेकर एसपी सिटी तक बदल चुके। एसएसपी की ठोस सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह व सीओ सिटी आलोक मिश्र ने सिविल लाइन व कोतवाली पुलिस के साथ छोपेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पांच महिला-युवतियां व पांच युवक पकड़े गये।वही अजंता होटल के मैनेजर सुधीर गुप्ता को सिविल लाइन पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। गुरुवार को मैनेजर सुधीर गुप्ता की सीजेएम कोर्ट से जमानत मंजूर हो गयी। सीजेएम नवनीत कुमार भारती ने 20-20 हजार रुपये हैसियत के दो जमानती दाखिल करने पर रिहा करने के आदेश दिये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper