(हादसा) लिंटर खोलते समय मजदूर के उपर गिरा गाटर, मजदूर की हुई दर्दनांक मौत, पुलिस ने मृतक के शव को लिया अपने कब्जे में

(हादसा) लिंटर खोलते समय मजदूर के उपर गिरा गाटर, मजदूर की हुई दर्दनांक मौत, पुलिस ने मृतक के शव को लिया अपने कब्जे में
बदायूं। लिंटर खोलने गए मजदूर के ऊपर लोहे का गाटर मौत बनकर गिरा। हादसे में मजदूर की मौत हो गई। मामले की जानकारी पर परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। इधर, पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
हादसा कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दुगरैया गांव में हुआ। यहां एक व्यक्ति के घर का पिछले दिनों लेंटर पड़ा था। सोमवार को लेंटर खोला जाना था। इसके लिए मूसाझाग थाना क्षेत्र के रुखड़ा खौला गांव का अच्छे बाबू (26) बतौर मजदूर वहां पहुंचा था।
सिर पर गिरते ही मौत:- बताया जाता है कि लिंटर खोलते वक्त ऊपर से लोहे का गटर अच्छे बाबू के सिर पर आ गिरा और वह लहूलुहान हो गया। मकान मालिक समेत अन्य मजदूर उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाए, यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर मजदूर के परिजन भी यहां पहुंचे। पुलिस भी घटना की सूचना पर अस्पताल आई और शव कब्जे में ले लिया।