उत्तर प्रदेश

बदायूं क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के साथ उड़ा अबीर गुलाल, खेली गई फूलों की होली- डीएम ने दी बधाई तो एसएसपी ने गाये गीत-

बदायूं क्लब में रंगारंग कार्यक्रम के साथ उड़ा अबीर गुलाल, खेली गई फूलों की होली- डीएम ने दी बधाई तो एसएसपी ने गाये गीत-

बदायूं। बदायूं क्लब में फाग उत्सव में होली के विविध रंग बरसे और आयोजन में रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांधा दिया। फूलों की होली एवं गुलाल के रंगों से डीएम व एसएसपी, उनकी पत्नियों व सदस्यों ने होली मनाई तथा एक से बढकर एक कार्यक्रमों में सहभागिता की।20fc4c1a 0394 41f8 86b3 71ade80d3a79 1677998919477कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि एसएसपी डा ओपी सिंह, उनकी पत्नी, अन्य अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, प्रोग्रेसिव डैवलप्रर्स के एमडी नितिन अग्रवाल, सत्या ज्वैलर्स के निदेशक संजय गर्ग, अंजना आटो सेल्स के नवनीत प्रताप सिंह, और महिमा ज्वैल्स पैलेस के विनय वैशय आयोजन में अतिथि रहे। वरिष्ठ सदस्यों द्धारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से सभी का माल्यर्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। स्टार शाइन एकेडमी डान्स ग्रुप की निदेशक सिम्मी नाजिर द्वारा तैयार की गणेश वन्दना पर बच्चों ने प्रस्तुती दी। डीएम मनोज कुमार ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को होली की बधाई देते हुये कहा, बदायूं क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम जनपद की संस्कृति को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे त्यौहारों पर यह आयोजन जो समाज में एकता, समसरता एवं भाईचारे को बनाये रखने में कारगर है। जिसके लिए डा अक्षत अशेष और पूरी टीम बधाई की पात्र है।8d87a16f d7ab 405b ab41 f3b0a80f6333 1677998919475एसएसपी डा.ओपी सिंह ने कहा, कि ये बदायूं क्लब अन्य शहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है। वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया। कार्यक्रम में एसएसपी डा ओपी सिंह ने अपने पुराने अंदाज में होली के गाने जोगी रे सारा रा रा और समां बांध दिया। क्लब सदस्यों के बच्चों विराज, ध्वनि, अविधा, आदि, आद्रिका, अनिकेश, आयर्वी, अंशूमान, आगम अशेष, रिषिक वैश्य ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। डा शुभ्रा माहेश्वरी द्धारा हास्य परिहास से पूर्ण कविता प्रस्तुत कर लोटपोट कर दिया। शिल्पी अनूप ने फागुन पर अपनी कविता पढी। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।df67b1da 3d57 4c49 b2f3 ee7af04938bd 1677998919494कार्यक्रम में नृत्य से बंधा समा :—कार्यक्रम क्लब महिला सदस्य महिमा वैश्य और बेटी देव्या वैश्य ने होली पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। गुंजन वैश्य ने नृत्य प्रस्तुति सें समां बांध दिया। अंत में देवेंदर धीगडा क डांस ग्रुप के बच्चों की नृअतय प्रस्तुति और स्टार शाइन एकेडमी के बच्चों ने होली के फाग नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।ec922270 36a1 41c0 984e 3b3a7f9cfa43 1677998919451कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिता :— कार्यक्रम में हुये मनोरंजन गेम बैलून रेस में संजींव और रुपाली की जोडी जीती और होली की टोली गेम में आशीष, रिषी, शुभम और रचित की टोली जीती।IMG 20230305 WA0102 750x375 1डीएम-एसएसपी ने परिवार सहित खेली होली :—फूलों की होली में डीएम, एसएसपी उनकी पत्नियों ने भी महिला सदस्यों के साथ मिलकर सबको गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वही डीएम मनोज कुमार ने सबको गुलाल लगा बधाई दी। रंगारंग कार्यक्रम में पूरा पंडाल फागमय हो गया।qwqwकार्यक्रम में जेल अधीक्षक विनय कुमार , क्लब पदाधिकारी सचिव डॉ.अक्षत अषेश, अनूप रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी, मनीश सिंघल, संजय रस्तोगी, सहित सदस्य डा चक्रेश जैन, ज्ञानानंद पाण्डेय, ओमेंद्र प्रताप, जय भगवान अग्रवाल, संतोष पाठक, शरद रस्तोगी, सचित वैश्य, नितिन वैश्य, नरेश शंखधार, डा आदित्य हरी गुप्ता, सुधांशू शर्मा, परविन्दर सिंह दुआ, राजीव शर्मा, एनुलहुदा नकवी, अंकुर माहेश्वरी, रजत रस्तोगी, किशन वैश्य, सुशांत रस्तोगी, क्षितिज शंखधार, सुमित गुप्ता, सुमित मिश्रा, सौरभ शंखधार, अमित पाठक, आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 12 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper