फिल्म “आकाशवाणी मुंबई केंद्र’ का पहला गाना रिलीज हुआ
फिल्म “आकाशवाणी मुंबई केंद्र’ का पहला गाना रिलीज हुआ
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मुम्बई समाचार –
फिल्म “आकाशवाणी बॉम्बे केंद्र ‘ मिथुना एंटरटेनमेंटस प्राइवेट लिमिटेड और साइंस स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। जिसमें अहम भूमिका निभाई है । शिवकुमार , हुमाई चंद , अक्षता श्रीधर, अर्चना , यह लोग इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काम कर रहे हैं। इस फिल्म से जबरदस्त फेम सतीश बतूला डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं । एम एम अर्जुन निर्माता हैं । इस फिल्म के यह एक लव स्टोरी मूवी है । तेलुगू तमिल कन्नड़ मलयालम और हिंदी कई भाषाओं में रिलीज होगी । फिल्म यूनिट ने शुक्रवार को म्यूजिक डायरेक्टर कार्तिक कोडाकंडला द्वारा फिल्म का पहला गाना रिलीज क्या जा रहा है ।
इस मौके पर मौजूद रहे । निर्माता एम एम अर्जुन ने कहा सतीश ने जैसे ही कहानी सुनाई मुझे बड़ी पसंद आई सुनकर मुझे बड़ा अच्छा लगा । स्टोरी जब मैं सुन रहा था । तब मुझे ऐसा लग रहा था। कि पर्दा मेरे सामने है । और सारे सीन उसमें मेरे सामने पीले हो रहे हैं। मुझे एक अंदर से अलग एहसास हो रहा था । मैं अपनी फीलिंग आपको अल्फाजों में नहीं बता सकता । कि मैंने क्या महसूस किया मुझे लगता है । यह मेरी फिल्म भारत के सिनेमा हॉल में धमाल मचाएगी । इसकी स्टोरी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी । मैंने एक अच्छी फिल्म बनाने में निर्माता के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। इस फिल्म के हीरो हीरोइन ने अच्छी भूमिका निभाई ।
उनका अभिनय काबिले तारीफ है इन लोगों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है । यह फिल्म कई भाषाओं में बन रही है । जैसे कि तेलुगू तमिल कन्नड़ मलयालम हिंदी आदि भाषाओं में बन रही है। एक पेन इंडिया फिल्म के रूप में रिलीज होगी । हम अभी पहला गाना रिलीज कर रहे हैं। हम जल्द ही फिल्म कब रिलीज होगी इसकी तारीख हम आपको जल्द बताएंगे। इस मौके पर मौजूद रहे डायरेक्टर सतीश बतूला जी ने कहा । कि फिल्म आकाशवाणी बॉम्बे केंद्र एक अलग लव लव एंटरटेनर है। थिंलिंलग लगता है ।
निर्माता एम एम अर्जुन जी के सहयोग के बिना यह काम मुमकिन नहीं था। हमारे प्रोड्यूसर साहब ने फिल्म यूनिट का काफी ध्यान रखा और आज हम लोग इस फिल्म को बनाने में कामयाब हुए । अब इंतजार है , फिल्म कब रिलीज रिलीज होगी मुझे उम्मीद है । हमारे फिल्म प्रोड्यूसर साहब बहुत जल्द रिलीज तारीख की घोषणा करेंगे हमारे यूनिट के सभी मेंबर ने बड़े दिल लगाकर काम किया ।