प्रमुख समाचार

दलालों के माध्यम से बनाए जा रहे है बैंक परिसर मे आधार कार्ड।

दलालों के माध्यम से बनाए जा रहे है बैंक परिसर मे आधार कार्ड।

 

आधार पंजीकरण कराने आए लोगो से बैंक शाखा के अंदर जमकर हो रही है लूट-घसोट।

 

300 से 500 रूपये लेकर बनाए जा रहे है आधार कार्ड,

 

 

जयकिशन सैनी।

सहसवान। सर्व युपी ग्रामीण मे चल रहे आधार पंजीकरण के नाम पर गरीबों की जेब मे डाला जा रहा है डाका वही दलालों के माध्यम से आधार पंजीकरण को लेकर जमकर लूट-घसोट की जा रही है। जिसकी फूटेज बैंक परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे देखी जा सकती है।

 

 

कि किस तरह आधार बनवाने आए लोगो के आधार पंजीकरण के नाम पर जमकर धन उगाही की जा रही है। आधार पंजीकरण को लेकर दिन-भर बैंक परिसर मे धक्का-मुक्की का महौल बना रहता है। सर्व यूपी ग्रामिण बैंक मे आधार कार्ड पंजीकरण कराने आए लोगों से जमकर अवैध वसूली ही नही उनका शोषण व अभ्रद्ध व्यवहार भी किया जा रहा है। इस और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है। तथा आधार ऑपरेटर द्धारा पंजीकरण कराने के उपरांत 300 से 500 रूपये तक की वसूली की फूटेज बैंक परिसर मे लगे सीसीटीबी कैमरे मे देखी जा सकती है। वही सोशल मीडिया पर अबैध धन उगाही की विडियों भी वायरल हो रही है। विग्त दिनों विधालय खुलने के उपरांत स्कूली बच्चों को आधार पंजीकरण की आवश्यकता पड रहा है।

 

 

जिसको देखते हुए अभिभावक आधार का फॉर्म व अपने बच्चों को लेकर जब सर्व यूपी ग्रामिण बैंक मे पहुंचते है। तो वहां मौजूद आधार ऑपरेटर द्धारा ये कहकर टहला दिया जाता है। कि फॉर्म सही नही भरा तुम्हे दुबारा फॉर्म भरकर देना होगा। काफी मिन्नते करने के बाद भी उपरोक्त आधार ऑपरेटर अभिभाकों के साथ अभ्रद्ध व्यवहार भी करता है। तथा वही फॉर्म बैंक परिसर के पास इर्द-गिर्द बैठे दलालों द्धारा अभिभावकों से आधार पंजीकरण के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते है। तथा वही अभिभावकों द्धारा दलालों को दिए गए फॉर्म आधार ऑपरेटर द्धारा सही बता दिया जाता है।

 

चर्चा है। कि आधार ऑपरेटर द्धारा इन्ही दलालों के माध्यम मोटी रकम भी वसूल रहा है।

यूआईडीएआई द्धारा जारी दिशा-निर्देशों को भी आधार ऑपरेटर द्धारा हबा मे उडाया जा रहा है। क्युंकि यूआईडीएआई द्धारा आधार पंजीकरण नि:शुल्क किया जा रहा है। लेकिन यहां बैंक परिसर मे यूआईडीएआई के दिशा-निर्देश भी दम तौडते नजर आ रहे है। जब कोई भी व्यक्ति अपना आधार बनवाने आता है।

 

 

तो उस व्यक्ति से रूपये ऐंठकर आधार पंजीकरण की स्लिप जिसमे यूआईडीएआई द्धारा लिखे नियमों व नि:शुल्क रूपये के बारे मे भी लिखा होता वह स्लिप बीच मे से फाडकर आधार पंजीकरण दाता को दे दी जाती है। ताकि पंजीकरण कराने आए लोगो को यूआईडीएआई द्धारा जारी गाईड लाईन का पता न चल सके। इसी का फायदा उठाकर गरीबों की जेब मे डाका डालकर आधार पंजीकरण किए जा रहे है। जिसकी बजह से क्षेत्र की जनता भी त्राहि-त्राहि कर रही है। बैंक परिसर मे आधार पंजीकरण के नाम पर हो रही खानापूर्ति की फूटेज भी सीसीटीबी मे दिन भर कैद होती है।

 

ऐसा ही मामला ग्राम सिरकी दम्मू के राजेंद्र अपनी बेटी बब्ली का आधार कार्ड पंजीकरण कराने के लिए पहुंचा तो उससे आधार ऑपरेटर ने आधार पंजीकरण के नाम कार्ड के नाम पर 300 रूपये की वसूली दलाल द्धारा की गई। जिसका आज तक आधार कार्ड भी नही बना और जब बच्ची के पिता आधार की स्लिप लेकर बैंक परिसर पहुंचा तो उसे वहां से जबाब मिलता है कि उनकी बच्ची का आधार कार्ड रिजेक्ट हो गया है। वह दुबारा बनेगा। तथा दुबारा पैसे भी देने होंगे। ये मामला नया ही है। ऐसे कई मामले है। जिसकी फूटेज बैंक परिसर मे लगे

IMG 20220711 WA0089

 

सीसीटीवी मे देखी जा सकती है। कभी-कभी तो आधार पंजीकरण कराने आए लोगो के साथ जमकर कहासूनी भी होती है।तथा बैंक परिसर आए दिन अफरा-तफरा का माहौल बना रहता है। बैंक परिसर मे आधार ऑपरेटर द्धारा आधार पंजीकरण के नाम की जा रही अबैध वसूली को लेकर क्षेत्र की जनता मे काफी रोष व्याप्त है। क्या इसी तरह आधार पंजीकरण के नाम पर हो रही अबैध धन उगाही से आखिर भोली-भांलि जनता को कब तक लूटा जाएगा।………………….

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper