Bulandshahar news:आवारा पशुओं के झुंड से टकराकर युवक गंभीर रूप से घायल।
आवारा पशुओं के झुंड से टकराकर युवक गंभीर रूप से घायल।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव मवई निवासी बाला पुत्र गंगा किसी कम्पनी में कार्य करता था।तो वह रोजाना की तरह बाइक से जा रहा था तो गजरौला गन्ना सेंटर के पास अचानक आए आवारा पशुओं के झुंड से बाइक टकरा गई जिससे वाला गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना आसपास उपस्थित लोगों ने परिजनों को दी परिजनों ने आनन-फानन में पहुंचकर दौलतपुर एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसका उपचार कराया गया। बाला पुत्र गंगा को काफी गंभीर चोट आई है जिसकी हसली व कई पसलियों में फैक्चर आ गया है जिसका उपचार चल रहा है।
पशुओं के झुंड ने ऊंचागांव क्षेत्र में इस कदर तबाही मचा दी है कि कोई भी व्यक्ति या किसान अपने खेतों पर जाने के लिए भयभीत रहता है और आजकल तो आवारा पशुओं का झुंड गांव की गलियों की तरफ भी रुख करने लगा है जिससे गलियों में खेलने वाले छोटे-छोटे बच्चों को दिक्कत हो सकती है। आने वाले समय में किसानों को तो काफी नुकसान झेलना पड़ेगा।लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले से छुटकारा दिलाने को लेकर सक्रिय नहीं है।