साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस लौट रहे युवक की ट्रक से कुचलकर हुई मौत,

साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर घर वापस लौट रहे युवक की ट्रक से कुचलकर हुई मौत,
जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ)
बदायूँ। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं में सोमवार देर शाम एक ट्रक से कुचलकर 55 वर्षीय धीरपाल कश्यप की मौत हो गई। वह सब्जी खरीदकर साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है।थाना क्षेत्र के गांव कनऊ खेड़ा निवासी धीरपाल कश्यप उर्फ धीरू खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। परिजन के मुताबिक धीरपाल सोमवार शाम सब्जी खरीदने म्याऊं की साप्ताहिक बाजार आए थे। वह देर शाम सब्जी खरीदकर अपने घर पैदल लौट रहे थे। वह कस्बे में मुख्य तिराहे पर सुलभ शौचालय के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे को देखकर आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को पकड़ लिया, जबकि चालक भाग गया। धीरपाल को तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया गया मगर रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।