हाईवे पर पत्थरों से भरा ट्रक पलटा, ट्रक के केबिन में फंसा ड्राइवर, दो घंटे बाद बेहोशी की हालत निकाला ट्रक से बहार,
हाईवे पर पत्थरों से भरा ट्रक पलटा, ट्रक के केबिन में फंसा ड्राइवर, दो घंटे बाद बेहोशी की हालत निकाला ट्रक से बहार,
बदायूँ। बरेली-मथुरा हाईवे पर दहेमू पुलिया के पास पत्थरों से भरा ट्रक बुधवार सुबह पलट गया। चालक ट्रक के केबिन में सीट और स्टेयरिंग के बीच फंस गया। घायल हेल्पर ने लहूलुहान चालक को निकालने कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे बेहोशी की हालत में केबिन से निकाला और गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। ट्रक में राजस्थान से पत्थर लेकर बरेली जा रहा था। देहमू पुलिया के पास सामने से जंगली जानवर आने पर चालक फिरोजाबाद जिले के सुजावनगर क्षेत्र के गांव नगला गूंज निवासी राहुल (28) ने ब्रेक लगाने के प्रयास किए लेकिन वह नियंत्रण खो बैठे, इससे ट्रक सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रक के केबिन में स्टीयरिंग और सीट के बीच चालक राहुल फंस गए।
हेल्पर पंचू ने उन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन सफल नहीं हुआ। उसने सड़क पर आकर कुछ वाहनों को भी रुकवाया। वाहन सवारों ने भी चालक को निकालने की मशक्कत की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। हेल्पर ने फोन करके पुलिस और एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस स्टाफ और पुलिसकर्मी भी जब चालक को निकालने में सफल नहीं हो पाए तो जेसीबी बुलाई गई। जेसीबी से ट्रक के केबिन को सीधा किया गया। बाद में स्टीयरिंग काटकर चालक राहुल को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। इसमें करीब दो घंटे लग गए। एंबुलेंस कर्मी सत्येंद्र और राजपाल ने बताया कि राहुल की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।