अत्यंत दुखदउत्तर प्रदेश

पशुओं को चारा काट रहे वृद्ध को आवारा भैंसे ने जमीन पर पटककर मारा, मौंत

पशुओं को चारा काट रहे वृद्ध को आवारा भैंसे ने जमीन पर पटककर मारा, मौंत

वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान लाठी-डंडे लेकर पहुंचे तभी उन्होंने बमुश्किल भैंसे को भगाया,

जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ)

बदायूँ। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सराय पतीसा में शुक्रवार शाम एक छुट्टा भैंसे ने 60 वर्षीय गंगाधर को पटककर मार डाला गंगाधर खेत पर चारा काट रहे थे तभी भैंसे ने हमला कर दिया सूचना पर पुलिस ने किसान के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम कराया इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सराय पतीसा में शुक्रवार शाम एक छुट्टा भैंसे ने 60 वर्षीय गंगाधर को पटककर मार डाला गंगाधर खेत पर चारा काट रहे थे, तभी भैंसे ने हमला कर दिया परिवार वाले उन्हें मुरादाबाद ले जा रहे थे, रास्ते में मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम चार बजे की है। परिवारवालों के मुताबिक गंगाधर चारा काट रहे थे। तभी एक छुट्टा भैंसा आ गया उसने किसान पर हमला बोल दिया। भैंसे ने किसान को उठाकर पटक दिया किसान की दोनों जांघों में सींग घुस गए चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे तमाम किसान लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। उन्होंने बमुश्किल भैंसे को भगाया परिवार वाले घायल किसान को इलाज के लिए निजी वाहन से मुरादाबाद ले गए लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया  जहां परिवार वाले रास्ते से शव वापस ले आए सूचना पर पुलिस ने किसान के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम करा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टा भैंसा काफी खतरनाक है। वह खेतों में लोगों को देखकर हमला बोल देता है ग्रामिणों ने भैंसा को पकड़वाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper