बाजार से घर लौट रही युवती के साथ की छेड़छाड़ नामजद रिपोर्ट दर्ज

बाजार से घर लौट रही युवती के साथ की छेड़छाड़ नामजद रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। बाजार विल्सनगंज से घर वापस लौट रही अकेली युवती को मौका पाकर एक युवक ने पड़कर उसके साथ छेड़छाड़ की व दुष्कर्म करने का प्रयास किया चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी युवती को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया|युवती ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है|पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

जानकारी के मुताबिक नगर के एक मोहल्ले निवासी युवती बाजार विल्सन गंज में शाम के समय समान खरीद कर मोहल्ला चौधरी होती हुई अपने घर वापस लौट रही थी|की अंधेरा प्रकार मोहल्ला दहलीज निवासी नईम उर्फ नमू ने युवती को पड़कर उसके साथ छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी तथा दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा युवती की चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी युवती को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गयाl

Leave a Comment