सार्वजनिक वितरण प्रणाली की संचालित योजनाओं में प्रचलित नियमों एवं शासनादेशों की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, तथा प्रशिक्षण में शासनादेशों का दिया गया हवाला,
प्रशिक्षण में शासनादेशों का दिया गया हवाला,

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की संचालित योजनाओं में प्रचलित नियमों एवं शासनादेशों की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, तथा प्रशिक्षण में शासनादेशों का दिया गया हवाला,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं एवं वर्तमान में प्रचलित नियमों एवं शासनादेशों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य तहसील सहसवान सभागार में तहसील स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों एवं उचितदर विक्रेताओं की दुकानों पर लगाए गए पर्यवेक्षण अधिकारियों को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गयाl प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र ने कहा सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था पारदर्शी एवं स्वच्छ होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता लापरवाही नहीं हो इस पर हमें ध्यान देना है। शासन की नीति के मुताबिक हमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था को मजबूत स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाना है इसके लिए एक टीम वर्क के साथ काम करना है।क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वितीय आसाराम पाल प्रशिक्षण के दौरान नवीन उचितदर विक्रेताओं की नियुक्ति की जाने की प्रक्रिया एवं सिंगल स्टेज व्यवस्था का क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा कहा की उचित दर विक्रेताओं की नियुक्ति की जानी के लिए हमें किन-किन चीजों पर ध्यान देना है। तथा सिंगल स्टेज व्यवस्था को कैसे दुरुस्त रखा जाए इस पर कार्य करना हैl
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वितीय नरेंद्र सिंह ने उचितदर विक्रेताओं के विरुद्ध अनियमितता में होने वाली कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया पूर्ति निरीक्षक बदायूं सदर धीरज कुमार गुप्ता ने कहा उचित दर की दुकान का सत्यापन एवं खाद्यान्न वितरण की सत्यापन प्रक्रिया किस तरीके से की जाए इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया दिनेश यादव पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय ने राशन कार्ड सत्यापन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई कि हमें राशन कार्ड सत्यापन के समय किन-किन चीजों पर किन-किन बिंदुओं पर शासनादेश के निर्देशों के अनुसार सत्यापन करना है। विस्तार से बताए।
एक दिवसीय प्रशिक्षण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं एवं वर्तमान में प्रचलित नियमों एवं शासनादेशों के बारे में विस्तार से बताया गयाl प्रशिक्षण में नवीन उचितदर विक्रेताओं की नियुक्ति की जानी उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने तथा दुकान स्तर पर खाद्यान्न वितरण एवं सत्यापन की प्रक्रिया राशन कार्ड सत्यापन सिंगल स्टेज व्यवस्था का क्रियान्वयन आदि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के शासनादेशों के बारे में विस्तार से बताया गयाl
प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी सहसवान ज्योति शर्मा दहगांवा खंड विकास अधिकारी मुनव्वर खां दोनों विकासखंड ओके समस्त एडीओ पंचायत ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव बाल विकास परियोजना अधिकारी सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में लगे नामित पर्यवेक्षक अधिकारी उपस्थित थेl अंत में खाद्य निरीक्षक सहसवान प्रदीप कुमार यादव ने प्रशिक्षण में आए सभी अधिकारियों अधीनस्थों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट कियाl