कछला घाट पर झोपड़ी से बच्ची के अपहरण के मामले में आया नया मोड़, दादा सहित दो लोगों पर मासूम को बेचने की दर्ज हुई रिपोर्ट
कछला घाट पर झोपड़ी से बच्ची के अपहरण के मामले में आया नया मोड़, दादा सहित दो लोगों पर मासूम को बेचने की दर्ज हुई रिपोर्ट
बदायूं। उझानी में तीन दिन पहले कछला गंगाघाट से झोपड़ी में सोते समय अगवा डेढ़ साल की मासूम प्रियांशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार देर रात बच्ची के नाना उझानी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बच्ची के दादा समेत दो लोगों के खिलाफ मासूम को बेचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। आरोप लगाया कि दादा और दादी उसकी परवरिश नहीं कर पा रहे थे। इसलिए बच्ची को बेच दिया। अगवा प्रियांशी के नाना बहोरन उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर निवासी हैं। उनकी ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। उसके तीनों बच्चों का दादी और दादी सही ढंग से परवरिश नहीं कर पा रहे थे। दादी राममुखी ने प्रियांशी को किसी को गोद देने की बात भी कहती थी। प्रियांशी को उसके दादा राजेंद्र और उसके बेटे ने बेच दिया है। एफआईआर में नाना ने अन्य दोनों बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में दिलाने की गुहार भी लगाई है। एफआईआर के बाद पुलिस ने राजेंद्र को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। दादा राजेंद्र समेत दादी राममुखी ने यही कहा कि तीनों बच्चे उसके कलेजे के टुकड़े हैं, उन्हें कौन बेच डालेगा। राममुखी ने फिर कहा कि प्रियांशी को कोई उठा ले गया है। मासूम की बरामदगी की कोशिश में जुटी पुलिस ने सोमवार देर रात ही बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली स्थित उसकी मौसी के घर भी दबिश दी। मौसा-मौसी ने प्रियांशी के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है। शुरू में मौसा-मौसी की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया था। मासूम प्रियांशी के अपहरण का मामला दर्ज हो चुका है, लेकिन नाना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कछला निवासी दादी राममुखी की ओर से दी गई तहरीर पर गौर नहीं किया गया। राजेंद्र ने बताया कि पुत्रवधू रूबी की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के बाद बहोरन उससे रंजिश मानता है। इसीलिए उसे और उसके दूसरे बेटे का फंसाया जा रहा है। उसका एक बेटा योगेंद्र तो पहले से ही जेल में है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मासूम बच्ची को खोजने की पूरी कोशिश की जा रही है। एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अब तक तहकीकात में कोई खास सुराग नहीं मिला है, लेकिन जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। एफआईआर के आधार पर भी जांच चल रही है।