मेट्रो में गिटार संग एक शख्स ने गाया गाना, दीवाने हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो
A man sang a song with a guitar in the metro, crazy people, video went viral
कहते है अगर आपके अंदर कोई भी टैलेंट है तो उसे बाहर लाना आपकी ज़िम्मेदारी है लेकिन जब से सोशल मीडिया आया तब से कोई भी टैलेंट छुपा नहीं है जी हाँ हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे आपको बतादें कि एक एक शख्स गाना गा रहा है और उसका दोस्त गिटार बजा रहा है. वो भी चलती मेट्रो (Metro) के अंदर. और आसपास बैठे सभी यात्री उसे एन्जॉय कर रहे हैं.
इतना ही नहीं वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन दो लड़कों ने चलती मेट्रो में यात्रियों के बीच गिटार पर इतना शानदार गाना गाया कि उनकी आवाज ने पब्लिक का दिल जीत लिया. यही वजह है कि ये वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. 3 मिनट के इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का सीट पर बैठा गिटार बजा रहा है तो वहीँ दूसरा यात्रियों के बीच खड़े होकर आतिफ असलम से लेकर शाहरुख खान के गीतों को बड़ी खूबसूरती से गा रहा है.
https://www.instagram.com/reel/CnoGicxAY75/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको ये भी बतादें कि यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से शेयर किया जा रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पेज musicallyzones से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो पर अबतक 9 लाख से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी है. एक यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी आवाज है. दूसरे ने लिखा- असली सिंगर रास्ते में मिलते हैं, स्टूडियो में नहीं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कॉमेंट सेक्शन में हमें बताएं.