UP | अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा
जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां झपकी आने पर रोडवेज बस के चालक ने आगे चल रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राले में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
अमरोहा जनपद के गढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर आज सुबह करीब तीन बजे जिला बाराबंकी की रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी। जिसमें लगभग 55 यात्री सवार थे।रोडवेज बस गजरौला में चौपला पुलिस चौकी के ऊपर पुल पर पहुंची तो चालक को झपकी आ गई। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ईंटों से भरे हुए ट्राले में घुस गई।
तेज धमाके के साथ हुई टक्कर से हाईवे पर चीख पुकार मच गई।हादसे में बस में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से चार लोगों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। उधर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन पुल पर खड़े रहने की वजह से डेढ़ घंटे तक जाम के हालात बने रहे। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा पर यातायात सुचारू कराया।