विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौके पर ही मौंत एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, मृतक के परिवार में मचा कोहराम

विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौके पर ही मौंत एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, मृतक के परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। बदायूं-मेरठ राज्य मार्ग पर उस्मानपुर साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान की खरीद-फरोख्त कर ग्रामीण के साथ पैदल घर वापस लौट रहे दोनों लोगों पर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस वाहन से सीएचसी सहसवान लाया गया। जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को मृत घोषित कर दिया दूसरे घायल को प्रारंभिक चिकित्सा देने के उपरांत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाहन को सुपुर्दगी में व चालक को हिरासत में ले लिया।मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भमोरी निवासी 50 वर्षीय मदनलाल पुत्र सौदान घरेलू सामान खरीदने के उद्देश्य से बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के किनारे ग्राम उस्मानपुर साप्ताहिक बाजार में खरीद फरोख्त करके पैदल ही उपरोक्त मार्ग पर अपने घर वापस लौट रहे थे जहां रास्ते में उन्हीं के ग्राम का 25 वर्षीय बबलू पुत्र अली मोहम्मद मिल गया जो अपने घर वापस लौट रहा था।
दोनों लोग बतियाते हुए ग्राम सिलहरी के अंदर से बदायूं मेरठ राज्य मार्ग मोड़ पर जैसे ही पहुंचे तो विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रहे पिकअप वाहन चालक ने जबरदस्त टक्कर मारकर दोनों को घायल कर दिया। वाहन की गति तेज होने के कारण चालक वाहन की गति को नियंत्रण नहीं कर सका तथा डिवाइडर से टकराकर पलट गया दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस वाहन से तत्काल सीएचसी लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल मदनलाल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वही ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले चालक को पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने वाहन को सुपुर्दगी में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया है। गंभीर रूप से घायल बबलू को चिकित्सालय पर प्राथमिक चिकित्सा देने के उपरांत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना के मृतक मदन लाल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक मदन लाल के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है|