अत्यंत दुखदउत्तर प्रदेश

पटाखे के ऊपर रखा गिलास, फिर गिलास के उड़े परखच्चे, गिलास का एक टुकड़ा गले में घुसने से किसान की हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम

पटाखे के ऊपर रखा गिलास, फिर गिलास के उड़े परखच्चे, गिलास का एक टुकड़ा गले में घुसने से किसान की हुई मौत, परिवार मे मचा कोहराम

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायू्ं। जरीफनगर में एक हादसे में एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा दिवाली पर पटाखा चलाने के दौरान हुआ। किसान की मौत से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक, जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव राफतपुर मौरूवाला में सोमवार रात पटाखा चलाने के दौरान 50 वर्षीय किसान छत्रपाल की मौत हो गई। परिवार वालों के मुताबिक किसान शाम सात बजे अपने खेत पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव का धीरपाल पटाखे पर गिलास रखकर चला रहा था। जैसे किसान उसके नजदीक से गुजरा कि पटाखा चलने से गिलास के परखच्चे उड़ गए और उसका टुकड़ा किसान के गले में जा घुसा। परिवार वाले हालत देखकर उसे अलीगढ़ ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper