होली के लिए बच्चों के कपड़े खरीदकर लौट रहे बाईक सवार दंपती को बस ने मारी टक्कर,तीन की मौंत

Author name

March 11, 2025

होली के लिए बच्चों के कपड़े खरीदकर लौट रहे बाईक सवार दंपती को बस ने मारी टक्कर,तीन की मौंत

बदायूं।अलापुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर सखानू नगर पंचायत के सामने सोमवार शाम तेज रफ्तार निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती के बाद घायल बेटे की अलीगढ़ इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम को भिजवाया। त्योहार से पहले माता-पिता और बेटे की मौत से पूरे गांव मातम पसर गया।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गुरगांव निवासी चुन्नी लाल (60), उनकी पत्नी मार्गश्री (58) सोमवार को बेटे भूपेंद्र (30) के साथ होली के लिए बच्चों के कपड़े खरीदने बाइक से अलापुर के कस्बा म्याऊं गए थे। तीनों लोग कपड़ा खरीदकर घर वापस जा रहे थे। अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानू के नगर पंचायत के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को चपेट में ले लिया।
जबरदस्त टक्कर लगने से तीनों लोग सिर के बल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों लोगों को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टर ने चुन्नीलाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी मार्गश्री और बेटे भूपेंद्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान मार्गश्री ने दम तोड़ दिया। तीनों लोग हेलमेट नहीं लगाए थे।

त्योहार पर गांव में पसरा मातम:-इसके बाद भूपेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया। देर रात परिवार के लोग भूपेंद्र को अलीगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। माता-पिता और बेटे की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही ग्रामीण स्तब्ध रह गए। त्योहार पर गांव में मातम पसर गया। परिवार और रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गई। वहीं, पुलिस हादसे के बाद मौके पर बस छोड़कर भागे आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Author Profile

Table of Contents

Jay Kishan

Leave a Comment