चूहे को नाले मे डुबोकर मारने बाले आरोपी के विरूद्ध आखिर दर्ज हुआ मुकदमा,
मृत चूहे का भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पोस्टमार्टम भी कराया गया जिसकी रिपोर्ट दो-तीन दिन में मिलने का इंतजार,

चूहे को नाले मे डुबोकर मारने बाले आरोपी के विरूद्ध आखिर दर्ज हुआ मुकदमा,
मृत चूहे का भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पोस्टमार्टम भी कराया गया जिसकी रिपोर्ट दो-तीन दिन में मिलने का इंतजार,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। चूहे को नाले में डुबोकर मारने के मामले में रविवार शाम को कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। चूहे को मारने का यह अजीबो-गरीब मामला शुक्रवार को सामने आया था। मृत चूहे का भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है।
पशु प्रेमी और भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड कल्यान के मानद पशु कल्याण अधिकारी विकेंद्र शर्मा बृहस्पतिवार को पनबड़िया बिजली उपकेंद्र के पास आरोपी मनोज कुमार को नाले में डुबोकर मारते देखा था। उसने चूहे की पूंछ में धागे के सहारे पत्थर बांधकर चूहे को नाले में फेंक दिया था। इसके बाद उसे डुबो-डुबोकर मार दिया था। विकेंद्र ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस को मनोज के खिलाफ तहरीर दी थी।हालांकि उस दिन कोतवाली पुलिस ने मनोज को हिरासत में लेकर छोड़ दिया था, साथ ही पोस्टमार्टम के लिए मृत चूहे को आईवीआरआई भेज दिया गया था। इसकी रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा। इधर रविवार शाम कोतवाली पुलिस ने इस मामल में एफआईआर दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपी मनोज के खिलाफ धारा 429 (किसी पशु/जानवर का वध करना या अपाहिज करना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।